Get App

Hindustan Aeronautics: एचएएल के शेयर बनेंगे रॉकेट, UBS ने 40% तेजी का जताया अनुमान

HAL stock price: HAL को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर्स सहित कई तरह के एविएशन से जुड़े डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। सरकार डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन देश में ही करने पर जोर दे रही है। इसका फायदा एचएएल जैसी कंपनियों को मिल रहा है

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
18 मार्च को HAL के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11:39 बजे यह स्टॉक 3.61 फीसदी के उछाल के साथ 3,563.55 रुपये पर चल रहा था।

अगर आप अपने पैसे की सुरक्षा के साथ ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपको सोचसमझकर निवेश करना होगा। ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव लगाना होगा, जो अपने बिजनेस में लीडर हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर्स सहित कई तरह के एविएशन से जुड़े डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने एचएएल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, उसने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5,700 रुपये से घटाकर 4,800 रुपये कर दिया है।

एचएएल का शेयर 40 फीसदी चढ़ सकता है

18 मार्च को HAL के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11:39 बजे यह स्टॉक 3.61 फीसदी के उछाल के साथ 3,563.55 रुपये पर चल रहा था। UBS ने एचएएल के स्टॉक के लिए जो टारगेट दिया है, उसका मतलब है कि यह यहां से 40 फीसदी तक चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 डिफेंस ऑर्डर्स के हिसाब से काफी अहम हो सकता है। एचएएल की सब्सिडियरी Hindustan Aeronautics Next-Gen Aerospace Ltd (HNAL) को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है।


दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट ग्रोथ 14 फीसदी

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FY27 तक HNAL की ऑर्डर बुक बढ़कर तीन गुनी हो जाने की उम्मीद है। FY26 और FY27 में कंपनी का एग्जिक्यूशन बेहतर रह सकता है। इस वजह से इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू और अर्निंग्स की CAGR 19 फीसदी रहेगा। एचएएल को दिसंबर तिमाही में 1,440 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जो 14 फीसदी की ग्रोथ है। इसमें डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से एयरक्राफ्ट की डिमांड का बड़ा हाथ है। इस दौरान रेवेन्यू से कंपनी का ऑपरेशन 15 फीसदी बढ़कर 6,957 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी डिफेंस फंड ने बढ़ाया निवेश

एचडीएफसी डिफेंस फंड ने फरवरी में जिन 10 कंपनियों के स्टॉक्स में अपना निवेश बढ़ाया है, उसमें HAL शामिल है। उसने एचएएल के 1.02 लाख स्टॉक्स खरीदे। इससे उसके पास एचएएल के शेयरों की संख्या बढ़कर 23.58 लाख रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: Sensex 900 प्वाइंट्स के उछाल से 75000 के पार, इन तीन वजहों से मार्केट्स में आई तेजी

15 एनालिस्ट्स ने दी निवेश की सलाह

खास बात यह है कि HAL को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। अगर एनालिस्ट्स के औसत टारगेट प्राइस की बात करें तो यह 4,873 रुपये आता है। इसका मतलब है कि यह स्टॉक यहां से 42 फीसदी चढ़ सकता है। बीते एक साल में इस स्टॉक का रिटर्न करीब 14 फीसदी रहा है। हालांकि, बीते 6 महीनों में यह करीब 20 फीसदी टूटा है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Mar 18, 2025 12:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।