स्टॉक मार्केट में 18 मार्च को तूफानी तेजी देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब स्टॉक मार्केट में जोश दिखा। सुबह मे मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक मजबूत खुले। थोड़ी ही देर में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को पंख लग गए। मार्केट्स के दूसरे सूचकांक भी रिफ्तार में दिखे। सेंसेक्स 1,131 प्वाइंट्स यानी 1.51 फीसदी चढ़कर 75,301 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 325 अंक यानी 1.45 फीसदी के उछाल के साथ 22,834 पर क्लोज हुआ। बैंक निफ्टी में तो करीब 2 फीसदी की तेजी आई। यह 960 अंक यानी 960 प्वाइंट्स चढ़कर 49,314 पर क्लोज हुआ। सवाल है कि बाजार में इस जोश की क्या वजह है?
17 मार्च को अमेरिकी बाजार (US Markets) अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। 18 मार्च को इसका असर इंडिया सहित एशियाई बाजारों पर देखने को मिला। इंडियन मार्केट में Sensex और Nifty हरे निशान में खुले। फिर, अच्छी खरीदारी से दोनों सूचकांकों को पंख लग गए।
चीन में राहत पैकेज की उम्मीद
चीन में राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ी है। अगर सरकार राहत पैकेज का ऐलान करती है तो इसका असर स्टील सहित कई सेक्टर की कंपनियों पर पड़ेगा। 18 मार्च को स्टील कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को ज्यादातर एशियाई मार्केट्स में तेजी देखने को मिली।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली है। 18 मार्च को रुपये में मजबूती का सिलसिला जारी रहा। सुबह में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 86.76 के स्तर पर खुला। यह 24 फरवरी के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये का सबसे हाई लेवल है। डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से आयात पर होने वाला खर्च घटेगा। इससे कई सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा।
फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर नजरें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील ने कहा, "फरवरी में अमेरिका में रिटेल सेल्स के डेटा से इनवेस्टर्स उत्साहित हैं। फरवरी में यह 0.2 फीसदी चढ़ा है। जनवरी में इसमें 0.9 फीसदी गिरावट आई थी। मार्केट्स की नजरें फेडरल रिजर्व की FOMC की मीटिंग पर लगी हैं। इसके नतीजें 19 मार्च को आएंगे। उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट को 4.25-4.5 फीसदी पर बनाए रखेगा।" फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल इकोनॉमी की सेहत के बारे में अहम बातें बताएंगे। इससे पता चलेगा कि अमेरिकी इकोनॉमी के मंदी में जाने की कितनी आशंका है।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर की नजरें 19 मार्च की Federal Reserve की मॉनेटरी पॉलिसी पर, जानिए जेरोम पॉवेल क्या बड़े ऐलान कर सकते हैं
इन कंपनियों के शेयरों को लगे पंख
18 मार्च को इंडियन मार्केट में चौतरफा तेजी दिख रही है। स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में भी उछाल दिखा है। निफ्टी के सभी 13 सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में नजर आए। निफ्टी ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और मेटल सूचकांक में 1 फीसदी तक की तेजी दिखी। निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में ICICI Bank, Hindalco, Axis Bank, Britannia और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और बीपीसीएल में कमजोरी दिखी।