Get App

दुनियाभर की नजरें 19 मार्च की फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी पर, जानिए जेरोम पॉवेल क्या बड़े ऐलान कर सकते हैं

19 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक फेडरल रिजर्व देर रात मीटिंग के फैसलों का ऐलान करेगा। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कहा है कि ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल इंटरेस्ट रेट को 4.25-4.50 फीसदी के स्तर पर बनाए रखेंगे

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी पेश करते वक्त पॉवेल इकोनॉमी से जुड़े कई अहम डेटा के बारे में अपनी राय बताएंगे।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 19 मार्च को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी पेश करेगा। फेडरल रिजर्व की यह पॉलिसी ऐसे वक्त आ रही है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से उथलपुथल मची हुई है। फेडरल रिजर्व की एफओएमसी की दो दिन की बैठक 18 मार्च से शुरू हो रही है। अनुमान है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कहा है कि ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल इंटरेस्ट रेट को 4.25-4.50 फीसदी के स्तर पर बनाए रखेंगे।

भारतीय समय के मुताबिक देर रात आएगी पॉलिसी

इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक (Federal Reserve) मई की मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकता है। 19 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक फेडरल रिजर्व देर रात मीटिंग के फैसलों का ऐलान करेगा। मनीकंट्रोल आपको फेडरल रिजर्व के फैसलों से तुरंत अवगत कराएगा। इसके अलावा आप फेडरल रिजर्व के ऑफिशियल चैनल्स पर भी मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजों को देख सकेंगे। फेडरल रिजर्व के यूट्यूब चैनल और एक्स हैंडल (https://www.youtube.com/federalreserve and https://x.com/federalreserve) पर भी इसकी जानकारी मिलेगी।


ट्रंप की पॉलिसी से मार्केट में बड़ी गिरावट

फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी पेश करते वक्त पॉवेल इकोनॉमी से जुड़े कई अहम डेटा के बारे में अपनी राय बताएंगे। वह इनफ्लेशन और एंप्लॉयमेंट को लेकर तस्वीर साफ करने की कोशिश करेंगे। ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की वजह से अमेरिकी मार्केट में मार्च में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मार्केट यह जानना चाहता है कि पॉवेल टैरिफ पॉलिसी के शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म असर के बारे में क्या कहते हैं। टैरिफ पॉलिसी के एक तरफ जहां अमेरिकी शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई है तो दूसरी तरफ इकोनॉमी के मंदी में जाने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Sunita Williams Returns: अंतरिक्ष में 9 महीने तक रहने पर क्या सुनीता विलियम्स को मिलेगा ओवरटाइम? जानें कितनी है उनकी सैलरी

इकोनॉमी को लेकर पॉवेल के बयान पर नजरें

फाइनेंशियल टाइम्स ने E&Y के चीफ इकोनॉमिस्ट ग्रेगरी डैको को उद्धृत करते हुए लिखा है कि पॉवेल के लिए 19 मार्च को यह कहना मुश्किल होगा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी है। इस महीने की शुरुआत में पॉवेल इकोनॉमी को लेकर संतुष्ट नजर आए थे। लेकिन, कई एजेंसियों ने अमेरिकी इकोनॉमी की ग्रोथ के अनुमान में कमी की है। बार्कलेज ने ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 0.7 फीसदी कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ग्रोथ 1.7 फीसदी रह सकती है। पहले उसने 2.4 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जताई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 17, 2025 6:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।