Dividend Stock: सरकारी कंपनी के शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है ₹15 का डिविडेंड, 21 अगस्त रखी गई रिकॉर्ड डेट

HAL Dividend: सरकार को इस फाइनल डिविडेंड के जरिए कुल 718.6 करोड़ रुपये का डिविडेंड हासिल होगा। मार्च 2025 के आखिर तक नवरत्न कंपनी में सरकार के पास 71.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HAL का शुद्ध मुनाफा 3,958 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
HAL का शेयर BSE पर 27 जून को 1.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 4896.60 रुपये पर बंद हुआ।

HAL Final Dividend: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

हालांकि अभी इस डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है, जो कि कंपनी की सालाना आम बैठक में ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के अंदर फाइनल डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा।

नवरत्न कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 71.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सरकार को इस फाइनल डिविडेंड के जरिए कुल 718.6 करोड़ रुपये का डिविडेंड हासिल होगा। इससे पहले HAL, वित्त वर्ष 2025 के लिए 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 22 रुपये का अंतरिम और 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।


5 साल में HAL शेयर 1200 प्रतिशत चढ़ा

कंपनी का शेयर BSE पर 27 जून को 1.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 4896.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.27 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की परफॉरमेंस की बात करें तो यह 3 महीनों में 17 प्रतिशत और 6 महीनों में 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 साल में शेयर ने 167 प्रतिशत, 3 साल में 441 प्रतिशत और 5 साल में लगभग 1200 प्रतिशत की तेजी देखी है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,675 रुपये है, जो 9 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,045.95 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

ब्रोकरेज को शेयर से क्या उम्मीद

मई महीने में मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 5650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस और 'बाय' रेटिंग दी थी। InCred Equities ने HAL के शेयर के लिए 'एड' रेटिंग के साथ 6,325 रुपये, जेफरीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 6,475 रुपये, जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ 6,105 रुपये, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 'बाय' कॉल के साथ 6100 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने HAL शेयर के लिए 'इक्वलवेट' कॉल के साथ 5,092 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

IPO प्राइस से करीब 10 गुना ऊपर है शेयर, 3 महीनों में 67% रिटर्न; अब होने जा रहा स्प्लिट, 4 जुलाई रिकॉर्ड डेट

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HAL का शुद्ध मुनाफा 3,958 करोड़ रुपये रहा था। यह एक साल पहले के मुनाफे से 7.8% प्रतिशत कम है। रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.2% गिरकर 13,700 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। EBITDA 5,292 करोड़ रुपये रहा, वहीं EBITDA मार्जिन 38.6% रहा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 27, 2025 7:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।