Credit Cards

HAL Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 7.8% घटकर ₹3958 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी 7.2% हुआ कम

Hindustan Aeronautics Q4 Results: भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने बुधवार 14 मई को मौजूदा वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7.8 फीसदी घटकर 3,958 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,592 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी इस दौरान 7.2 फीसदी की गिरावट आई

अपडेटेड May 14, 2025 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Aeronautics Q4 Results: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला

Hindustan Aeronautics Q4 Results: भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने बुधवार 14 मई को मौजूदा वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7.8 फीसदी घटकर 3,958 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,592 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के रेवेन्यू में भी इस दौरान 7.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 13,700 करोड़ रुपये रहा। हालांकि यह कंपनी के प्रोविजनल अपडेट से बेहतर रहा, जिसमें उसने इसके 13,118 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 10.2 फीसदी घटकर 5,292 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इस दौरान 38.6 फीसदी रहा। सालाना आधार पर कंपनी के मार्जिन में 1.40 फीसदी की कमी आई है।


तिमाही नतीजों के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दोपहर 2 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.14 फीसदी की तेजी के साथ 4,754.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 3.20 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में 5% की तेजी, मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा, अब कहां तक जा सकता है भाव?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।