HAL Shares Price: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर मंगलवार 20 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को 'खरीदें (Buy)' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। हालांकि यूबीएस ने इसके शेयरों में टारगेट प्राइस में इजाफा किया है और इसे पहले के 5,440 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से लगभग 11% बढ़ोतरी की संभावना दिखाता है।