Get App

HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 2% टूटा, ब्रोकरेज फर्म UBS ने घटाई रेटिंग, जानें नया टारगेट प्राइस

HAL Shares Price: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर मंगलवार 20 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को 'खरीदें (Buy)' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। हालांकि यूबीएस ने इसके शेयरों में टारगेट प्राइस में इजाफा किया है और इसे पहले के 5,440 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये कर दिया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 20, 2025 पर 11:31 AM
HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 2% टूटा, ब्रोकरेज फर्म UBS ने घटाई रेटिंग, जानें नया टारगेट प्राइस
HAL Shares Price: वित्त वर्ष 2026 में, HAL का अपना रेवेन्यू ग्रोथ 8% से 10% के बीच रहने की उम्मीद है

HAL Shares Price: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर मंगलवार 20 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को 'खरीदें (Buy)' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। हालांकि यूबीएस ने इसके शेयरों में टारगेट प्राइस में इजाफा किया है और इसे पहले के 5,440 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से लगभग 11% बढ़ोतरी की संभावना दिखाता है।

क्यों घटाई रेटिंग?

UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के रेटिंग में गिरावट के पीछे कुछ प्रमुख कारण बताए हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि सबसे पहले कंपनी के स्टॉक को प्रभावित करने वाले नियर-टर्म में जितने भी फैक्टर्स हैं, उन्हें बाजार इसके मौजूदा भाव में शामिल कर चुका है। इसमें GE F-404 इंजन में देरी, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) के ऑर्डर, LCA MK1A लड़ाकू विमान से जुड़ी चिंता आदि शामिल हैं।

इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से Su-30 MKI विमानों के अपग्रेड और LCA मार्क-2 ऑर्डर में लंबी समयसीमा की बात कहने के बाद, UBS ने HAL की ऑर्डर बुक में सालान बढ़ोतरी के अनुमान को पहले के 21% CAGR से घटाकर 14% CAGR कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें