Hindustan Zinc Block Deal: वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की बिक्री के लिए एक ब्लॉक डील शुरू की है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक के ₹3,018.2 करोड़ के शेयरों की बिक्री हो सकती है। इसका असर आज न सिर्फ हिंदुस्तान जिंक बल्कि वेदांता के शेयरों पर भी दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई पर वेदांता के शेयर 1.07% की गिरावट के साथ ₹458.90 और हिंदुस्तान जिंक के शेयर 5.19% की फिसलन के साथ ₹486.40 पर बंद हुए थे।