मामाअर्थ (Mamaearth) की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर केयर (Honasa Consumer Care) के कर्मचारी इस हफ्ते ब्लॉक डील में 150 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ (CNBC-Awaaz) ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि ब्लॉक डील 477.10 रुपये के बाजार मूल्य पर 5-7 प्रतिशत डिस्काउंड पर पूरी होने की संभावना है। सीएनबीसी-आवाज़ के मुताबिक यह ब्लॉक लगभग 31 लाख शेयरों का एक ESOP (एम्प्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) पूल होगा। इस डील का ब्रोकर कोटक होगा। हालांकि मनीकंट्रोल (Moneycontrol) स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका है।
एक्सचेंजों में लिस्ट होने के बाद से होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 324 रुपये के निर्गम मूल्य पर 47 प्रतिशत से अधिक बढ़ गये हैं। 24 नवंबर को स्टॉक एनएसई (NSE) पर 12 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुआ।
स्टॉक के सबसे बड़े चीयरलीडर्स में से एक विदेशी ब्रोकिंग फर्म जेफरीज (foreign broking firm Jefferies) भी रहा है। 23 नवंबर को एक नोट में जेफरीज ने कहा कि उसने मैरिको (Marico) की जगह अपने मॉडल पोर्टफोलियो में होनासा को शामिल किया है।
जेफरीज का कहना है कि कंपनी "मजबूत विकास पथ पर है। कंपनी स्थिर मार्जिन विस्तार के साथ 30 प्रतिशत से अधिक का रेवन्यू ग्रोथ प्रदान कर रही है"। कंपनी का ध्यान प्रीमियम ग्राहकों पर था। उन्होंने कहा कि कंपनी मंदी और मुद्रास्फीति से अप्रभावित रहेगी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)