Stock Tips: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1 सितंबर को निफ्टी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 19400 के ऊपर बंद हुआ है। हाल ही में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) शेयरों पर दबाव दिख रहा था लेकिन इसमें खरीदारी लौटी तो इसने ओवरऑल सेंटिमेंट को बेहतर किया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स) समीत चवन के मुताबिक बुल्स के दम पर निफ्टी को सपोर्ट मिलेगा और एक बार यह 19500-19600 के लेवल को पार करता है तो इसकी सुस्ती पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआती दो दिनों से नियर-टर्म में निफ्टी की चाल तय होगी। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो टाटा पावर और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं और इनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाने का सुनहरा मौका है।
टाटा पावर के शेयरों में इस वित्त वर्ष में अधिकतर समय प्रमुख ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) एक-दूसरे के ऊपर ओवरलैप करने लगे जिससे कंसालिडेशन यानी स्थिति मजबूत होने के संकेत मिले। इस वित्त वर्ष में अब तक यह 34 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। अब डेली चार्ट पर इसने बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाया है यानी कि इसमें आगे और अच्छी तेजी दिख सकती है। इसके शेयरों को लेकर रुझान भी बढ़ रहा है जो इसके पक्ष में काम कर रहा है और इसका संकेत भाव 5 दिनों के ईएमए के ऊपर लगातार बने रहने से मिल रहा है।
अब इसमें निवेश की बात करें तो सभी पॉजिटिव संकेतों के हिसाब से इसमें 270 रुपये के नियर-टर्म टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं लेकिन 246 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर रखें। मौजूदा भाव की बात करें तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 1 सितंबर को यह बीएसई पर 4.14 फीसदी चढ़कर 255.20 रुपये पर बंद हुआ था।
लैटैंट व्यू एनालिटिक्स के शेयर शुक्रवार को 6.80 फीसदी की बढ़त के साथ बीएसई पर 455.30 रुपये पर बंद हुए थे। इस वित्त वर्ष में इसकी सुस्ती दूर हो चुकी है और अब इसमें चार्ट पर हायर हाई-हायर लो बन रहे हैं। इस वित्त वर्ष में यह 41 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। हाल ही में इसमें वॉल्यूम एक्टिविटी तेजी से बढ़ी जिसके चलते सभी अहम ईएमए ऊपर बढ़े हैं। अब आगे की बात करें तो नियर टर्म में इसमें तेजी जारी रहने के आसार हैं और अधिकतर इंडिकेटर अच्छी खरीदारी के संकेत दिखा रहे हैं। इसमें 436.50 रुपये पर स्टॉप लॉस रखकर 490 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।