Credit Cards

हॉट स्टॉक्स : Aditya Birla Fashion, BoB में कम से कम 10% प्रॉफिट कमाने का मौका

पिछले हफ्ते निफ्टी 17,500 के अहम सपोर्ट लेवल के नजदीक पहुंच गया। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर जब तक 17,388 के लेवल को तोड़ नहीं देता, तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Apr 25, 2023 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
मौजूदा टेक्निकल सिचुएशंस को देखते हुए ऐसा लगता है कि मार्केट में स्टॉक और खास सेक्टर पर फोकस बना रहेगा।

Nifty ने 24 अप्रैल को डेली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न को तोड़ दिया। यह तेजी शुरू होने का संकेत है। हालांकि, लास्ट वीकली कैंडल का समापन बेयरिश इनगल्फिंग फॉर्मेशन के साथ हुआ। निफ्टी के 17,863 लेवल को पार कर जाने पर यह निगेटिव होगा। पिछले हफ्ते निफ्टी 17,500 के अहम सपोर्ट लेवल के नजदीक पहुंच गया। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर जब तक 17,388 के लेवल को तोड़ नहीं देता, तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। India VIX 11.62 के ऐतिहासिक लो लेवल पर पहुंच गया है। यह निफ्टी में उतार-चढ़ाव बहुत कम रहने का संकेत देता है। इंडिया वीआईएक्स का कई साल के लो लेवल पर होना मार्केट के लिए अच्छी बात है। निफ्टी वीआईएक्स और निफ्टी के बीच विपरीत संबंध है।

मौजूदा टेक्निकल सिचुएशंस को देखते हुए ऐसा लगता है कि मार्केट में स्टॉक और खास सेक्टर पर फोकस बना रहेगा। 17,388 से नीचे के लेवल पर बुलिश ट्रेंड बदल जाएगा। फिर ट्रेंड बेयरिश हो सकता है। लेकिन, 17,900 के ऊपर के लेवल को मीडियम ट्रेंड में तेजी के ट्रेंड की शुरुआत माना जा सकता है।

अगले 2-3 हफ्तों में ऐसे तीन स्टॉक दिख रहे हैं, जिनसे अच्छी कमाई हो सकती है:


Bank of Baroda

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 180 था। इसका टारगेट 202 रुपये है। इसमें 167 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक से 12 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस शेयर में बड़े Symmetrical Triangle के अंदर ट्रेडिंग हो रही है। यह सिमेट्रिकल ट्रायंगल तोड़ने के करीब दिख रहा है। बुलिश ब्रेकआउट की संभावना ज्यादा दिखती है। इसकी वजह यह है कि डेली चार्ट पर यह स्टॉक हायर बॉटम और हायर टॉप बना रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में बुलिश ट्रेंड दिख रहा है। यह 200 दिन के EMA से ऊपर बना हुआ है।

Gujarat Fluorochemicals

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 3,359 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,575-3,700 रुपये है। इसमें 3,175 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक से 10 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने वीकली चार्ट पर बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न को तेड़ा है। वीकली चार्ट पर हायर बॉटम के बाद इसने हॉयर टॉप दिखाया है। इस शेयर की कीमत के साथ ही वॉल्यूम बढ़ रही है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है, जो सभी टाइम फ्रेम में बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है।

Aditya Birla Fashion & Retail

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 223 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 242-245 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 210 रुपये पर लगाना होगा। इस स्टॉक में 14 फीसदी मुनाफा कमाने की गुंजाइश दिख रही है। 6 अप्रैल को खत्म हफ्ते में वीकली चार्ट पर इसने Long Legged Doji कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इसने हाई लेवल से गिरावट के बाद यह रिवर्स पैटर्न बनाया है। वीकली आरएसआई ने ओवरसोल्ड जोन को एग्जिट कर लिया है। इससे ट्रेंड रिवर्सल में ताकत बढ़ी है। इसने 20-डे EMA रेसिस्टेंस को पार कर लिया है और उस लेवल से ऊपर टिका हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।