Hot Stocks: निफ्टी बजट वाले दिन बने हाई और लो के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17900–18000 के जोन में बड़ा रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस बाधा के पार कर लेता है तो फिर इसमें 18200 और 18500 का स्तर भी मुमकिन है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17600 पर सपोर्ट है। वहीं, इसके 200-DMA (daily moving average)या 17300 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी को 41750 पर स्थित 20-DMA पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर ये बाधा टूट जाती है ते इसमें शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है और बैंक निफ्टी 42500 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 41000 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 40000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
ऑप्शन आंकड़ों से भी बाजार में दायरे में कारोबार होने के संकेत मिल रहे हैं। इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट एक्सपोजर अभी भी 80 फीसदी के ऊपर है। अब आरबीआई पॉलिसी बाजार के लिए एक अहम घरेलू इवेंट है। इसके अलावा बाजार की नजरें FIIs के एक्शन और ग्लोबव मार्केट पर भी टिकी रहेंगी।
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में ही हो सकती है जोरदार कमाई
Action Construction Equipment: प्रवेश गौर का कहना है कि एक्शन कंस्ट्रक्शन में सभी टेक्निकल इंडीकेटर पॉजिटव संकेत दे रहे है। इस स्टॉक में 337 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 404 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। वर्तमान में 361.55 रुपए के आसपास दिख रहा ये शेयर 2-3 हफ्तों में ही 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Cera Sanitaryware: इस स्टॉक में भी प्रवेश गौर को जोरदार तेजी की संभावना दिख रही है। स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर है। हाल ही में ये शेयर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न से बाहर निकला है। अब इसमें और तेजी दिख सकती है। ऐसे में इस शेयर में प्रवेश गौर की 5550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 6244 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। फिलहाल ये शेयर 5781 रुपए के आसपास दिख रहा है।
Gravita India:ग्रेविटा इंडिया में भी प्रवेश गौर को बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं। उनका मानना है कि इस शेयर में 460 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 564 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए। 2-3 हफ्तों में ही ये शेयर 11 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।