Hot Stocks: सिर्फ 3 हफ्तों में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Hot Stocks:जब तक निफ्टी 18000 के नीचे बना रहेगा तब तक बाजार में और गिरावट की संभावना बनी रहेगी। निफ्टी अब हमें 17400-17200 की तरफ भी जाता दिख सकता है। बैंकिंग शयरों में भी ऊपरी स्तरों से लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बैंक निफ्टी इस समय ओवरशोल्ड दिख रहा है

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks:सीमेंस इंडिया में रूपक डे की खरीदारी की सलाह है। रूपक का कहना है कि इस स्टॉक में 3100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3650 रुपए के लक्ष्य को लिए खरीदारी करनी चाहिए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    RUPAK DE|LKP SECURITIES

    Hot Stocks:निफ्टी डेली और वीकली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के साथ कमजोर कारोबार कर रहा है। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ((relative strength index) ब्रेक डाउन के कगार पर है। ये जल्द ही हमें कमजोरी के जोन में जाता दिख सकता है। अब जब तक निफ्टी 18000 के नीचे बना रहेगा तब तक बाजार में और गिरावट की संभावना बनी रहेगी। निफ्टी अब हमें 17400-17200 की तरफ भी जाता दिख सकता है।

    बैंकिंग शयरों में भी ऊपरी स्तरों से लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बैंक निफ्टी इस समय ओवरशोल्ड दिख रहा है। अब अगर बैंक निफ्टी 40000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 40600-40800 तक की पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है।


    एलकेपी सिक्योरिटीज को रूपक डे की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में ही हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    ABB India: Buy | LTP: Rs 3,173 | एबीबी इंडिया में रूपक डे की खरीदारी की सलाह है। रूपक का कहना है कि इस स्टॉक में 3000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3600 रुपए के लक्ष्य को लिए खरीदारी करनी चाहिए। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। एक तेज रैली के बाद ये स्टॉक वीकली चार्ट पर कंसोलीडेट हो रहा है। मीडियम टर्क के नजरिए से स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है।

    सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    Siemens India: Buy | LTP: Rs 3,252 | सीमेंस इंडिया में रूपक डे की खरीदारी की सलाह है। रूपक का कहना है कि इस स्टॉक में 3100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3650 रुपए के लक्ष्य को लिए खरीदारी करनी चाहिए। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक में वीकली चार्ट पर एक बड़ा कंसोलीडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला है। ये इस स्टॉक में और तेजी आने की उम्मीद दिखा रहा है। इसके अलावा ये शेयर डेली चार्ट पर अपने सभी मूविंग एवरेज के ऊपर दिख रहा है। ये भी एक पॉजिटिव संकेत है। मीडियम टर्म के नजरिए से स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है।

    Glenmark Pharma: Buy | LTP: Rs 443 | ग्लेनमार्क फार्मा में रूपक डे की खरीदारी की सलाह है। रूपक का कहना है कि इस स्टॉक में 428 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 500 रुपए के लक्ष्य को लिए खरीदारी करनी चाहिए। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। ये स्टॉक एक लंबे कंसोलीडेशन के बाद ब्रेकआउट देने के कगार पर दिख रहा है। F&O में भी इस स्टॉक में नई पोजीशन बनती दिखी है। ये इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत है। अगर ये स्टॉक 445 रुपए का स्तर तोड़कर ऊपर जाता है तो फिर इसमें नियर टर्म में 500 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 23, 2023 10:36 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।