सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

DIXON TECH पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि घरेलू हैंडसेट निर्माताओं को स्मार्टफोन ब्रांडों से करार में परेशानी हो रही है। कंपनियां मांग में कमजोरी के कारण करार नहीं कर पा रही हैं। करार करने में PLI के योग्य होने के बाद भी परेशानी हो रही है। PLI के तहत EMS कपंनियां भी लक्ष्य पूरी नहीं कर पा रही हैं

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
LEMON TREE HOTELS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने भोपाल में 47 रूम के होटल के लिए लाइसेंस करार किया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद कच्चे तेल में गिरावट बढ़ी है। क्रूड का भाव 3% से ज्यादा फिसलकर 80 डॉलर के करीब पहुंच गया है। सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। इससे ऑइल मार्केटिंग और गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। NCLT ने ZEE ENTERNTAINMET के खिलाफ इंडसइंड बैंक की दिवालिया याचिका स्वीकार की। ये दोनों स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें DELHIVERY और DIXON TECH सहित अन्य स्टॉक्स को शामिल किया गया है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स के नाम

    आशीष वर्मा की टीम

    1. DELHIVERY (RED)

    INTERNET FUND III ने 335 रुपये/शेयर के भाव पर 1.23 करोड़ शेयर बेचे


    2. ZEE ENTERTAINMENT (RED)

    NCLT ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ याचिका स्वीकार की। इंडसइंड बैंक की दिवालिया याचिका स्वीकार की। 83 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट का मामला है। पुनीत गोयनका ने कहा कि सोनी के साथ समय पर मर्जर के लिए कदम उठा रहे हैं

    3. ORIENT CEMENT (RED)

    कंपनी ने APML (अदाणी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड) के साथ करार रद्द किया। तिरोडा में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाने के लिए करार किया। ओरिएंट सीमेंट का कहना है कि APML के मुताबिक इस करार पर आगे नहीं बढ़ सकते। करार के लिए MIDC से जरूरी मंजूरी नहीं मिली

    4. GUJARAT GAS (GREEN)

    कंपनी ने PNG, प्रोपेन और LPG की कीमतें बढ़ाई। PNG की कीमतें 1.5 रुपयेscm बढ़कर 49.5 रुपय/scm हुई। प्रोपेन की कीमतें बढ़कर 58 रुपये/scm हुई। कंपनी ने LPG के दाम में 50 रुपये/scm बढ़ोतरी की

    5. LEMON TREE HOTELS (GREEN)

    भोपाल में 47 रूम होटल के लिए लाइसेंस करार किया। दिसंबर 2023 तक होटल शुरु होने की उम्मीद है

    6. ELANTAS BECK INDIA (GREEN)

    GPCB (गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने कंपनी के अंकलेश्वर प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए CTO (कंसेंट टू ऑपरेट) दिया। प्लांट की क्षमता 25,000 MT/ऐनम तक बढ़ाने के लिए CTO दिया

    7. SARDA ENERGY (GREEN)

    साउथ-ईस्टर्न कोल फील्ड्स से कंपनी को LoA मिला। छत्तीसगढ़ में कल्याणी अंडरग्राउंड माइन के लिए LoA मिला

    8. HG INFRA ENGINEERING (GREEN)

    RVNL ने कंपनी को L-1 बिडर घोषित किया। RVNL के रेल प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। भानुपाली-बिलासपुर बेरी रेल लाइन के लिए 466 करोड़ रुपये की बोली लगाई

    9. SANDUR MANHANESE (GREEN)

    CEC (सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी) ने कंपनी की मैंगनीज ओर उत्पादन क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दी। कंपनी की उत्पादन क्षमता 2.86 लाख टन से बढ़ाकर 5.82 लाख टन की

    10. BARBEQUE NATION HOSPITALITY (GREEN)

    UTI MF ने 54.82 हजार शेयर खरीद कर अपनी हिस्सेदारी 0.14% बढ़ाई। UTI MF ने अपनी हिस्सेदारी 9.03% से बढ़ाकर 9.17% की

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-DIXON TECH (RED)

    स्मार्टफोन ब्रांडों से घरेलू हैंडसेट निर्माताओं को करार में परेशानी हो रही है। मांग में कमजोरी के कारण कंपनियां करार नहीं कर पा रही हैं। PLI के योग्य होने के बाद भी करार करने में परेशानी हो रही है। PLI के तहत EMS (इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस) कपंनियां भी लक्ष्य पूरी नहीं कर पा रही हैं

    2-REDINGTON (RED)

    स्मार्टफोन ब्रांडों से घरेलू हैंडसेट निर्माताओं को करार में परेशानी हो रही है। मांग में कमजोरी के कारण कंपनियां करार नहीं कर पा रही हैं। PLI के योग्य होने के बाद भी करार करने में परेशानी हो रही है। PLI के तहत EMS (इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस) कपंनियां भी लक्ष्य पूरी नहीं कर पा रही हैं

    3-PHOENIX MILLS (RED)

    देश के 7 बड़े शहरों में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। 2023 में 1.1 करोड़ स्क्वायर फीट मॉल स्पेस बढ़ेगा। 2026 तक 2.5 करोड़ स्क्वायर फीट क्षेत्र और शामिल होगा। बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। कोलकाता, पुणे में भी मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। दिल्ली-NCR में भी मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। ऐसा एनारॉक और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है

    4-DLF (RED)

    देश के 7 बड़े शहरों में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। 2023 में 1.1 करोड़ स्क्वायर फीट मॉल स्पेस बढ़ेगा। 2026 तक 2.5 करोड़ स्क्वायर फीट क्षेत्र और शामिल होगा। बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। कोलकाता, पुणे में भी मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। दिल्ली-NCR में भी मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। ऐसा एनारॉक और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है

    5-PRESTIGE ESTATE (RED)

    देश के 7 बड़े शहरों में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। 2023 में 1.1 करोड़ स्क्वायर फीट मॉल स्पेस बढ़ेगा। 2026 तक 2.5 करोड़ स्क्वायर फीट क्षेत्र और शामिल होगा। बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। कोलकाता, पुणे में भी मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। दिल्ली-NCR में भी मॉल्स की संख्या बढ़ेगी। ऐसा एनारॉक और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है

    6-BLUE STAR (GREEN)

    52 हफ्तों की ऊंचाई शेयर पहुंचा, आज भी तेजी की उम्मीद है

    7-GAIL (Green)

    CLSA की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 125 रुपये/शेयर दिया है

    8-TVS MOTORS (Green)

    जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य बढ़ाकर 1,330 रुपये/शेयर तय किया है

    9-POWER GRID (Green)

    जेपी मॉर्गन ने पावर ग्रिड पर Overweight Rating देकर 255 रुपये प्रति शेयर तय किया

    10-TATA POWER (Green)

    आज स्टॉक में मोमेंटम रह सकता है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 23, 2023 8:33 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।