Hot Stocks:निफ्टी 18100–18200 के सप्लाई जोन से आई बिकवाली के साथ ही बढ़ते दबाव के दौर में आ गया है। अब निफ्टी के लिए 17,770 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 17770 के नीचे फिसलता है तो फिर ये 17350 पर स्थित 200-DMA की तरफ जा सकता है। इस क्रम में निफ्टी के लिए 17650 के स्तर पर इंटरमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
उधर बैंक निफ्टी भी 42,000 को पार करने में सफल नहीं रहा है और 40,800 के सपोर्ट के नीचे फिसल गया है। अब इसके 39400 की तरफ फिसलने का खतरा भी दिख रहा है जो इसका 200-DMA भी है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 41100 पर बड़ी बाधा दिख रही है।
0.75 के नीचे का पुट/कॉल रेशियो और इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का शॉर्ट एक्सपोजर 78 फीसदी रहने से इस बात का संकेत मिल रहा है कि मार्केट ओवरशोल्ड है। लेकिन ध्यान रखने की बात है कि एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार ओवरबॉट और ओवरशोल्ड जोन पर ध्यान नहीं देता। बाजार की नजर इस समय जियोपोलिटिकल स्थिति, डॉलर इंडेक्स की चाल, यूएस बॉन्ड यील्ड और FIIs को फ्लो पर रहेगी। बाजार की दिशा तय करने में इनकी अहम भूमिका होगी।
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट (SWASTIKA INVESTMART)के प्रवेश गौर की शॉर्ट टर्म पिक्स
Zensar Technologies: इस स्टॉक में प्रवेश गौड़ की 260 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 340 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। प्रवेश का मानना है कि 2-3 हफ्तों में ही यह स्टॉक 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है। एक बड़े करेक्शन के बाद यह स्टॉक बॉटम आउट हो रहा है। इसके साथ ही इस स्टॉक में इनवर्स हेड एंड सोल्डर फॉर्मेशन से एक ब्रेकआउट देखने को मिला है। जो इस स्टॉक में और तेजी आने का संकेत है।
Siemens: इस स्टॉक में भी 3070 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 30624 रुपये पर खरीदारी की सलाह है। प्रवेश का मानना है कि इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। यह स्टॉक एक क्लासिक अपट्रेंड में दिख रहा है। इसमें ascending triangle formation से भारी वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट आया है। यह इस स्टॉक में आगे भी तेजी कायम रहने का संकेत है।
NTPC: इस स्टॉक में प्रवेश गौर की 160 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 194 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में ही 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। लंबे कंसोलिडेशन के दौर के बाद यह स्टॉक ट्राई एंगल पैटर्न फॉर्मेशन से बाहर निकलता दिखाई दिया है। इसके अधिकांश मोमेंटम इंडीकेटर भी पॉजिटिव हैं। जो इस स्टॉक में और तेजी आने का संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।