Get App

Hot Stocks:3-4 हफ्तों ही हासिल करना चाहते हैं 12% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Hot Stocks:निचले स्तरों से तेज बढ़त के बावजूद इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 0.22 के ओवरशोल्ड जोन में दिख रहा है। इससे ये संकेत मिल रहा है कि शॉर्ट टर्म में एफआईआई की तरफ से और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। ऑप्शन सेगमेंट की बात करें तो 17300-17500 के बीच हमें पुट राइटिंग देखने को मिली है। ऐसे में 17300 के साथ निफ्टी में बुलिश नजरिया बनाए रखने को सलाह होगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800 के स्तर पर इमीडिएट रजिस्टेंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 9:09 PM
Hot Stocks:3-4 हफ्तों ही हासिल करना चाहते हैं 12% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
Stock Market Today Live

 NANDISH SHAH

मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर 10 अप्रैल को बाजार में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ 17624 के स्तर पर बंद हुआ था। 28 मार्च 2023 से अब तक के 7 कारोबारी सत्रों में निफ्टी निचले स्तर से 700 अंकों से ज्यादा की रैली दिखा चुका है। इस प्रक्रिया में निफ्टी अपने हाल के शॉर्ट टर्म डाउनट्रेंड से उबर चुका है और 17517 के आसपास स्थित 200-day EMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। इसके अलावा निफ्टी 17352 और 17325 के स्तर पर स्थित 11 और 20-day EMA के ऊपर बंद हुआ है।

इसके साथ ही आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स), एमएफआई (मनी फ्लो इंडेक्स), एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) और डीएमआई (डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स) जैसे इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी निफ्टी के डेली चार्ट पर तेजी के संकेत दे रहे हैं। वीकली आरएसआई ने निफ्टी के वीकली चार्ट पर भी बुलिश क्रॉसओवर दिया है। इससे भी निफ्टी में मजबूती के संकेत मिलते हैं।

निफ्टी में हाल के निचले स्तरों से तेज बढ़त के बावजूद इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 0.22 के ओवरशोल्ड जोन में दिख रहा है। इससे ये संकेत मिल रहा है कि शॉर्ट टर्म में एफआईआई की तरफ से और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। ऑप्शन सेगमेंट की बात करें तो 17300-17500 के बीच हमें पुट राइटिंग देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें