KUNAL SHAH
KUNAL SHAH
Hot Stocks: 1 फरवरी को भी बाजार पर मंदड़ियों की छाया बना रही। कल के कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बिकवाली का दबाव हावी हो गया। निफ्टी उछाल पर बिकवाली वाले मोड में बना हुआ है। इसके लिए 17700-17750 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17400 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है और ये नीचे की तरफ 17200-17000 का स्तर भी छू सकता है।
काल को कारोबार में बैंक निफ्टी में भी भारी उठापटक देखने को मिली थी। ये इंडेक्स कल 2500 अंकों के दायरे में घूमता नजर आया था। डेली चार्ट पर बैंक निफ्टी 42081 पर स्थित 50 EMA के नीचे बना हुआ है। अब जब तक बैंक निफ्टी 41150 के नीचे बना रहेगा तबतक सेंटीमेंट कमजोर बना रहेगा। इसके लिए 39500-38800 के रेंज में सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 41150 पर रेजिस्टेंस है।
LKP SECURITIES के कुणाल शाह की शॉर्ट टर्म पिक्स
Indian Hotels: Buy | LTP: Rs 327 | कुणाल शाह की इंडियन होटल्स में 305 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 355-362 रुपए के लक्ष्य को लिए खरीदारी की सलाह है। कुणाल का कहना है कि इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वॉल्यूम में भारी बढ़त के साथ इस स्टॉक ने फॉलिंग ट्रेंड लाइन से मजबूत ब्रेक आउट दिया है। स्टॉक का मोमेंटम ऑक्सीलेटर ओवर शोल्ड जोन से तेज वापसी करता दिखा है जो इस शेयर में तेजी आने के संकेत दे रहा है।
Jindal Steel & Power: Buy | LTP: Rs 608 | जिंदल स्टील में भी कुणाल शाह की खरीदारी की सलाह है। उनका मनना है कि ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक डाउनवर्ड कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। जो इसमें तेजी आने के संकेत हैं। इसके अलावा ये शेयर डेली बेसिस पर 50 EMA के ऊपर बना हुआ है। इस स्टॉक में 635-650 रुपए के लक्ष्य के लिए, 580 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें।
Britannia Industries: Buy | LTP: Rs 4,371 | कुणाल शाह ब्रिटानिया को लेकर भी बुलिश हैं। उसका कहना है कि इस स्टॉक में 4300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 4500-4550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए। 2-3 हफ्ते में ही इस स्टॉक में 4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक बुलिश हरामी पैटर्न बना लिया है जो स्टॉक में तेजी कायम रहने का संकेत है। इसके अलावा ये स्टॉक डेली बेसिस पर अपने 50EMA के ऊपर टिका हुआ है, ये भी स्टॉक के लिए अच्छा संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।