कल आए यूनियन बजट ने बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया और निफ्टी इंट्राडे में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल करते दिखा। लेकिन कल के कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में अडानी समूह के शेयरों, इंश्योरेंस कंपनियों और बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली ने बजट के दिन की सारी बढ़त को साफ कर दिया। कारोबार के अंत में बाजार मिलाजुला बंद हुआ। सेंसेक्स कल 150 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 59708 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 17616 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर और लोअर विक्स के साथ बियरिश कैंडल बनाया था। ये हाई वेव पैटर्न जैसा दिखता। इससे बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव के संकेत मिलते हैं।
कल को कारोबार में लॉर्ज कैप की तुलना में मिड और स्मॉलकैप अंडरपरफार्म करते दिखे थे। जिसके चलते मार्केट ब्रेड्थ कमजोर थी। इसका मतलब ये है कि कल के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों की तुलना में गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स कल करीब 1 फीसदी टूटा था। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी गिरा था। कल NSE पर हर एक बढ़ने वाले शेयर पर तीन गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।
अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja),गुजरात गैस (Gujarat Gas) और केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। अमारा राजा बैटरीज कल करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 594 को स्तर पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। साथ ही इसमें हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन भी देखने को मिला था।
गुजरात गैस भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 472 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली का संकेत है। कल इस स्टॉक का वॉल्यूम भी काफी हाई रहा था।
केईआई इंडस्ट्रीज भी कल करीब 3 फीसदी की बढ़त लेकर 1661 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। डेली टाइम फ्रेम पर इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग अपर और लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। कल इस स्टॉक में लगातार चौथे दिन हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन देखने को मिला था।
आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति
KEI Industries: इस समय ये स्टॉक 1650-1670 रुपए के अपने ऐतिहासिक रिजिस्टेंस के करीब संघर्ष करता दिख रहा है। MACD (moving average convergence divergence)जैसे इंडीकेटर से भी स्टॉक के गति खोने को संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में 1645-1665 के रेंज में स्टॉक में मुनाफा वसूली की सलाह होगी। इस समय इस स्टॉक में नई खरीद की सलाह नहीं होगी।
Gujarat Gas: इस स्टॉक में अभी और तेजी आने की संभावना दिख रही है। ऐसे में इस स्टॉक में 468-473 रुपए के रेंज में, क्लोजिंग बेसिस पर 445 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।
Amara Raja Batteries: हालांकि वर्तमान लेवल पर ये शेयर इस समय अच्छा लग रहा है। लेकिन ये ध्यान में रखें कि ये स्टॉक इस समय 560-600 रुपए के टाइट रेंज में ट्रेड कर रहा है। ऐसे में हमें इस स्टॉक के 600 रुपए के ऊपर जा कर टिकने का इंतजार करें। अगर ऐसा होता है तभी इस शेयर में और तेजी आने की संभावना बनेगी। स्टॉक में अभी वेट एंड वॉच की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।