VIDNYAN SAWANT, GEPL Capital
VIDNYAN SAWANT, GEPL Capital
मंथली चार्ट पर निफ्टी अपने पिछले महीने के रेंज में ट्रेड कर रहा है। जो बाजार की चाल के मिले जुले रहने के संकेत हैं। वीकली चार्ट पर निफ्टी ने अक्टूबर 2021 के बाद चौथी बार डाउन वर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से रजिस्टेंस का सामना किया है। और यह हाएर हाई, हाई लो फॉर्मेशन बना रहा है। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी अपने 20 Day SMA के ऊपर टिका हुआ है। जो इसके लिए सपोर्ट का काम कर रहा है। डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर RSI इंडिकेटर भी 50 के ऊपर है। जो निफ्टी के लिए तेजी का संकेत है।
निफ्टी के लिए 17650 (20 Day SMA)पर सपोर्ट है। वहीं दूसरी तरफ इसके लिए 17992 (स्विंग हाई) पर पहला रजिस्टेंस है। उसके बाद 18250 पर की रजिस्टेंस है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। आगे आने वाले कुछ दिनों में निफ्टी हमें 17992 और 18250 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17350 के नीचे फिसलता है तो फिर हमारी तेजी का धारणा गलत साबित हो जाएगी।
आज के 3 बॉय कॉल जिसमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है कमाई
Tata Power: Buy | LTP: Rs 244.90 | टाटा पावर में 230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 280 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Central Depository Services: Buy | LTP: Rs 1,420.65 | सीडीएसएल में 1250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1737 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 22 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Axis Bank: Buy | LTP: Rs 779.75 | एक्सिस बैंक में 712 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 870 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।