RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद ट्रेडर्स ने कुछ मुनाफावसूली की। इससे बीते हफ्ते की शुरुआत में आई तेजी Nifty 50 ने गंवा दी। हफ्ते के आखिर में यह मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। यह 18,550 के लेवल से थोड़ा ऊपर क्लोज हुआ। प्रमुख सूचकांकों के लिए यह पीरियड थोड़ा सुस्त रहा। लेकिन, अगर छोटे-बड़े सभी शेयरों की बात करें तो एक्शन की कमी नहीं रही। इंडिविजुअल थीम एक के बाद एक सामने आ रही हैं। इसमें कुछ स्टॉक शानदार मूवमेंट दिखा रहे हैं। ट्रेडर्स को इस पर फोकस करना चाहिए। जब तक प्रमुख सूचकांकों में रेंज से ब्रेकआउट नहीं दिखता है, इंडेक्स-स्पेशिफिक ट्रेड्स में हल्का बने रहना अच्छा रहेगा।
जहां तक निफ्टी के लेवल का संबंध है तो 18,500-18,450 को एक सपोर्ट का कलस्टर मानना चाहिए। 18,680-18,780 बड़ा रेसिस्टेंस नजर आ रहा है। उम्मीद है कि विदेशी स्टॉक एक्सचेंज से वह सपोर्ट मिलेगा, जिसकी जरूरत मार्केट को है। ऐसे में निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई को तोड़ने की कोशिश कर सकता है।
एंजेल वन के हेड रिसर्च (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 477.55 रुपये है। इसका टार्गेट प्राइस 516 रुपये है। इसमें 457 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी प्रॉफिट कमाया जा सकता है। इस फाइनेंशियल ईयर में इस स्टॉक ने शानदार तेजी दिखाई है। पिछले दो ट्रेडिंग सेशंस में इसमें फिर से अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीते शुक्रवार को इस स्टॉक ने इसने अपने अगले स्विंग हाई के पार निकल गया और इस लेवल से ऊपर मजबूत बंद हुआ। खास बात यह है कि इस तेजी में वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। इससे ब्रेकआउट के आसार दिख रहे हैं। बड़े इंडिकेटर्स ने इस स्टॉक में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाए हैं। इससे तेजी के ट्रेंड को सपोर्ट मिलता दिख रहा है।
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 888.20 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 914 रुपये है। इसमे 869 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में छोटी अवधि में 3 फीसदी कमाई हो सकती है। लिकर सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में शानदार रहा है। डेली टाइमफ्रेम को देखते से पता चलता है कि इस शेयर की कीमत पिछले तीन हफ्तों से बढ़ रही है। उसके बाद पिछले छह ट्रेडिंग सेशंस से इसमें कंसॉलिडेशन दिख रहा है। शुक्रवार को आई तेजी के बाद हम डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर 'बुलिश फ्लैग' पैटर्न की पुष्टि होती दिख रही है। इसके वीकली और मंथली चार्ट्स शॉर्ट से मीडियम टर्म में तेजी जारी रहने का संकेत दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)