Credit Cards

Hot Stocks: एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, अपार इंडस्ट्रीज और ट्यूब इनवेस्टमेंट्स में 2-3 हफ्तों में होगी बंपर कमाई, जानें कैसे

Apar Industries का काउंटर इस समय क्लासिकल बुलिश मोमेंटम में है और लॉन्गर टाइमफ्रेम पर हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है। इसमें शॉर्ट टर्म में 1,774 रुपये के स्तर दिखने की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
Everest Industries का शेयर क्लासिकल मूव में है क्योंकि इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखाया है। इसमें अब एक रैली का अगला चरण शुरू हो रहा है और एक बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन बन रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दिवाली से पहले बाजार में लगातार चौथे दिन रौनक देखने को मिल रही है। इस हफ्ते 2 परसेंट से ज्यादा उछलकर निफ्टी 17 हजार 600 के पास पहुंचा है। निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा करीब 300 अंकों की मजबूती नजर आई है। मिडकैप में भी अच्छी हरियाली छाई है।

    बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों का BULL RUN जारी है। इस हफ्ते SBI ने 6 परसेंट की छलांग लगाई है। वही INDIAN और CANARA BANK के शेयर 10 से 12 परसेंट तक भागे हैं। इस साल PSU निफ्टी इंडेक्स ने निफ्टी बैंक से दोगुना रिटर्न दिया है।

    आज ऑटो, एनर्जी और मेटल शेयरों अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। BAJAJ AUTO, TVS और EICHER MOTORS 2 परसेंट तक चढ़ गये हैं। वहीं क्रूड में नरमी से OMCs में मजबूती नजर आ रही है।


    Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ ने इन स्टॉक्स पर दांव लगाने को कहा। उनका मानना है कि इन तीन शेयरों में खरीदारी करने से अगले 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।

    Everest Industries: Buy | LTP: Rs 884.35 | Stop-Loss: Rs 820 | Target: Rs 1,014 | Return: 14 percent

    ये काउंटर क्लासिकल मूव में है क्योंकि इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखाया है। इसने 903 रुपये के नए ऑलटाइम हाई लेवल को हिट करने के बाद पिछले ब्रेकआउट 822 के स्तर को फिर से छुआ। इसमें अब एक रैली का अगला चरण शुरू हो रहा है और एक बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन बन रहा है।

    पॉलीकैब, अपोलो टायर और टाटा कम्यूनिकेशंस पर ब्रोकरेजेज जेफरीज, जेपी मॉर्गन और सीएलएसए से जानें कैसे बनेगा पैसा

    प्रवेश गौड़ ने कहा कि काउंटर का स्ट्रक्चर बहुत ही आकर्षक है। यह इस समय अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसलिए इसमें 950-1,014 रुपये के लक्ष्य के लिए 820 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 884.35 रुपये के मौजूदा स्तर पर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

    Tube Investments of India: Buy | LTP: Rs 2,760.75 | Stop-Loss: Rs 2,615 | Target: Rs 3,040 | Return: 10 percent

    ये काउंटर डेली चार्ट पर एक सिमिट्रिकल ट्रायएंगल पैटर्न फॉर्मेशन से बाहर आ रहा है। जबकि वीकली बेसिस पर इसमें भारी वॉल्यूम के साथ बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन का ब्रेकआउट देखा गया है। इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत ही आकर्षक है। इस समय यह अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

    प्रवेश ने कहा कि इस शेयर में ऊपर की तरफ 2,850 रुपये तत्काल रेजिस्टेंस जोन नजर आ रहा है। इससे ऊपर जाने पर इसमें हम शॉर्ट टर्म में 3,040 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वहीं गिरावट आने पर 2,615 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इस लेवल पर इसमें स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है।

    L&T Technology Services के नतीजे अच्छे रहे, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक खरीदें या अब करनी है मुनाफावसूली

    Apar Industries: Buy | LTP: Rs 1,500.75 | Stop-Loss: Rs 1,350 | Target: Rs 1,774 | Return: 18 percent

    ये काउंटर क्लासिकल बुलिश मोमेंटम में है और लॉन्गर टाइमफ्रेम पर हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है। इसमें 1,540 रुपये के आसपास पिछला स्विंग एक तात्कालिक रेजिस्टेंस स्तर है। इससे ऊपर इसमें शॉर्ट टर्म में 1,774 रुपये के स्तर दिखने की उम्मीद है।

    वहीं गिरावट आने पर 1,400 रुपये का पिछला ब्रेकआउट स्तर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में काम करेगा। इसमें 1350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। इस स्टॉक में 1,330 रुपये एक मजबूत डिमांड जोन नजर आ रहा है। ट्रेंड के वर्तमान स्ट्रेंथ को सपोर्ट करने के लिए मोमेंटम इंडिकेटर्स पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।