एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) के दूसरी तिमाही में नतीजे ऑपरेशनली अच्छे रहे। कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 3% से ज्यादा रही। वहीं CONSISTENT REVENUE GROWTH साढ़े 4 परसेंट रही। हालांकि मार्जिन अनुमान से कम घटा। कंपनी का सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि आय 24 प्रतिशत बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गई।
सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कंपनी की डॉलर से आय 13.6 प्रतिशत बढ़कर 24.71 करोड़ डॉलर हो गई। इसके अलावा कंपनी की सालाना आधार पर कॉन्स्टैंट करेंसी में रेवन्यू ग्रोथ 18 प्रतिशत रही।
Citi की L&T Technology Services पर निवेश राय
Citi ने L&T Technology Services पर निवेश राय देते हुए बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 2,790 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की आय अनुमान के मुताबिक रही जबकि रुपये में अपेक्षित लाभ से मार्जिन अनुमान से ज्यादा रही। FY23 CC रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस के मुताबिक अगले दो तिमाही में 1.1% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
कल यानी 18 अक्टूबर 2022 को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर ये शेयर 2.47 प्रतिशत या 88.75 रुपये बढ़कर 3675.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5955.50 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2924.50 रुपये रहा है। कल इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने 3600 रुपये का लो और 3683 रुपये का हाई स्तर छुआ है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)