Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, नंदिश शाह ने बताया कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड 'बेयरिश' हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इंडेक्स अपने 5, 11 और 20 दिनों के डेली मूविंग एवरेज (DMAs) से नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा डेली और वीकली चार्ट पर इसके RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में नेगेटिव डायवर्जेंस देखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां से नीचे की ओर, निफ्टी के लिए 22,100-22,150 के दायरे में तत्काल सपोर्ट है। वहीं इसके टूटने पर इंडेक्स 21,880 और 21,700 के स्तर तक जा सकता है। वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स को 22,400 से 22,500 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
इसके साथ ही नंदिश शाह ने 3 स्टॉक्स भी सुझाए, जो अगले 3-4 हफ्तों में निवेशकों को 14 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं-
1. वा टेक वाबैग (Va Tech Wabag)
RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और MFI (मनी फ्लो इंडेक्स) जैसे मोमेंटम और ऑसिलेटर्स इंडिकेटर्स भी बढ़ते मोड में हैं और वीकली व मंथली चार्ट पर 60 से ऊपर है। यह स्टॉक में मजबूती का संकेत देता है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इस शेयर को 800 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।
2. टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी (Techno Electric & Engineering Company)
इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 890/915 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 760 रुपये पर रखना है। अगले 3-4 हफ्तों में यह शेयर 11 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। टेक्नो इलेक्ट्रिक का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश दिख रहा है। वीकली और मंथली चार्ट पर इसने हायर टॉप और हायर बॉटम का फार्मेशन बनाया है। मार्च महीने में आई गिरावट के दौरान, इस शेयर को 200-दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट मिला और वहां से यह ऊपर की ओर जा रहा है।
सोमवार 15 अप्रैल को बाजार में आई गिरावट के दौरान भी स्टॉक ने लचीलापन दिखाया। वॉल्यूम में उछाल के साथ इसके भाव 5-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुए। यह तेजी जारी रहने के लिए शुभ संकेत है। ऐसे में इस शेयर को 824 रुपये के आसपास खरीदने का सलाह दिया जाता है।
3. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
इस शेयर में भी खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 208/215 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 180 रुपये है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 11 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। सूर्योदय SFB के शेयर ने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट दिया है और यह 23 फरवरी के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का भाव 100 और 200 दिनों के EMA से ऊपर है, जो बताता है कि इसका प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है।
RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और MFI (मनी फ्लो इंडेक्स) जैसे मोमेंटम और ऑसिलेटर्स इंडिकेटर्स भी ऊपर की ओर झुके हुए हैं और डेली चार्ट पर 60 से ऊपर हैं। यह मौजूदा बुलिश ट्रेंड के मजबूती का संकेत देता है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इस शेयर को 193 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।