Credit Cards

Jio Financial Services ने BlackRock के साथ किया एग्रीमेंट, अब उतरेगी ब्रोकरेज बिजनेस में

(जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने ब्लैकरॉक इंक और ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट आधी-आधी हिस्सेदारी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर का फोकस वेल्थ मैनेजमेंट एक्टिविटीज पर रहेगा जैसे कि यह एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बनाएगी और इसके साथ भारत में एक ब्रोकरेज कंपनी भी बनाएगी

अपडेटेड Apr 16, 2024 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
Jio Financial Services ने एक एग्रीमेंट किया है। इसके तहत यह वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस शुरू करेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने ब्लैकरॉक इंक और ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट आधी-आधी हिस्सेदारी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर का फोकस वेल्थ मैनेजमेंट एक्टिविटीज पर रहेगा जैसे कि यह एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बनाएगी और इसके साथ भारत में एक ब्रोकरेज कंपनी भी बनाएगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। यह एग्रीमेंट सोमवार 15 अप्रैल की शाम 6.35 बजे हुआ है। इसका मतलब हुआ कि यह खुलासा इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद हुआ था। इससे पहले दिन के कारोबार की समाप्ति पर BSE पर 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ 354.40 रुपये के भाव (Jio Financial Services Share Price) पर बंद हुआ था।

    पहले भी हो चुकी है हिस्सेदारी

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने यह एग्रीमेंट पहले के साझेदारी की नींव पर किया है। इससे पहले 26 जुलाई 2023 को एक साझेदारी हुई थी। कंपनी का कहना है कि अब जो सौदा हुआ है. वह ब्लैकरॉक के साथ इसी साझेदारी को और मजबूत करेगी। पिछले साल 26 जुलाई को कंपनी ने ब्लैकरॉक के साथ मिलकर आधी-आधी हिस्सेदारी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया था। इसका लक्ष्य हर भारतीय तक डिजिटल तरीके से इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराना था। अब इसी नींव पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक और एग्रीमेंट किया है। इसके तहत यह वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस शुरू करेगी। हालांकि इसे रेगुलेटरी और स्टैटुअरी अप्रूवल्स की जरूरत पड़ेगी।


    Jio Financial Services के शेयरों की क्या है स्थिति

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर अभी 354.40 रुपये के भाव पर हैं। पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को यह रिकॉर्ड निचले स्तर 204.65 रुपये पर थी। इस लेवल से करीब 6 महीने में यह 85 फीसदी उछलकर 8 अप्रैल 2024 को 378.70 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

    Jio Financial Shares: जियो फाइनेंशियल के शेयर पर हावी हो रहा 'बेयर गैंग'? 4.5% टूटा भाव, जानें अब क्या करें

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।