Jio Financial Services Shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार 15 अप्रैल को 4.5 फीसदी से अधिक लुढ़ककर बंद हुए। कारोबार के दौरान तो यह एक समय 6 फीसदी तक गिर गया था। इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी आज 1.10 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में यह गिरावट ऐसे दिन आई, जब बाजार में चौरतफा बिकवाली रही। बीएसई फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स तो 44.22 अंक या करीब 1.35% गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में जियो फाइनेंशियल के शेयर 4.57 फीसदी गिरकर 355.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सोमवार को 182 बड़े डील देखने को मिले। हालांकि मनीकंट्रोल तुरंत लेनदेन में शामिल पक्षों की पहचान नहीं कर सका। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का 52-वीक हाई 378.85 रुपये है, जिससे फिलहाल यह 6.48 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 202.80 रुपये है, जिससे शेयर 74.70 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो, दिसंबर तिमाही के दौरान प्रमोटरों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 46.77% से बढ़ाकर 47.12% कर दी। वहीं म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी कंपनी में 4.71 फीसदी से बढ़कर 4.91 फीसदी पर पहुंच गई।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक फिलहाल बेयरिश मोड में जाता दिख रहा है, जिसे 340-335 के दायरे में तत्काल सपोर्ट है। एंजल वन में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, ओशो कृष्ण ने बताया, "जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में अच्छी तेजी आई थी। हालांकि अब इसमें या मुनाफावसूली या एक तरह से करेक्शन का शुरुआती संकेते मिल रहा है। नीचे की ओर इसे 340-335 के करीब तत्काल सपोर्ट है। शानदार तेजी के अब इस शेयर में सेंटीमेंट के हिसाब से रणनीति बनानी चाहिए।"
जियो फाइनेंशियल ने बीते दिसंबर तिमाही में 293 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 269 करोड़ रुपये का नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज किया था। वहीं तिमाही के दौरान इसका टोटल इंटरेस्ट इनकम 414 करोड़ रुपये और कुल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपये था।
जियो फाइनेंशियल फिलहाल सिक्योर्ड लोन देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और मौजूदा बाजार और नियामकीय माहौल के बीच अनसिक्योर्ड लोन के लिए सतर्क रुख अपना रहा है। इसका उद्देश्य दो नए उत्पादों को लॉन्च करने के साथ अपने सिक्योर्ड लोन बिजनेस को बढ़ावा देना है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।