Credit Cards

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में करनी है बंपर कमाई तो एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के सुझाए इन शेयरों पर लगाएं दांव

Top trading picks : सुदीप ने कहा किशुक्रवार के कारोबारी सत्र में प्रमुख NBFC शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली, जिसमें बजाज ट्विन्स सबसे आगे रहे। पिरामल एंटरप्राइजेज ने डेली चार्ट पर भी ब्रेकआउट दिया जिसे औसत से अधिक वॉल्यूम का सपोर्ट भी मिला। इस समय पीवीआर आईनॉक्स और टेक महिंद्रा के शेयर बहुत अच्छे दिख रहे है

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
वोल्टास जब तक हायर टॉप्स और हायर बॉटम का क्रम बना रहेगा तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा। हालांकि, मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर अलग-अलग तस्वीरें पेश कर रहे हैं

Stock picks : अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड ऑफ टेक्निकल एंड डेरीवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल से कहा कि उनको इस समय पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)के शेयर बहुत अच्छे दिख है। इन शेयरों शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल आज के सत्र में 43.25 रुपए यानी 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 1698 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, टेक महिंद्रा 0.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 1655 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX): सुदीप का कहना है कि यह शेयर हाल ही में लंबे कंसोलीडेशन फेज से उबरा है और वर्तमान सीरीज में इसने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। शुक्रवार को, शेयर में मजबूत वॉल्यूम के साथ बड़ा उछाल देखने को मिला। डेली टाइम फ्रेम पर RSI मोमेंटम इंडीकेटर वर्तमान में 72 पर है। इसके अलावा इस सीरीज के दौरान वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने अपने 200 ईएमए को तोड़ दिया है। ऐसे में इस स्टॉक में 1,580 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करके 1,648-1,656 रुपये के रेंज के अंदर स्टॉक में एक्युमुलेशन (थोड़ी-थोड़ी खीदारी) की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में ये शेयर 1,760 रुपये का स्तर छू सकता है। उसके बाद इसके 1,800 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) : हाल के कारोबारी सत्रों में आईटी शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें टेक महिंद्रा सबसे आगे रहा है। अप्रैल 2024 में 1,162 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, शेयर ने लगातार हायर पीक एंड ट्रॉफ़्‌ का ट्रेंड देखने को मिला है। साथ ही वॉल्यूम में भी बढ़त हुई है। इसने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई है, जो निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है। वीकली टाइम फ्रेम पर RSI दिसंबर 2021 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है, जो मजबूत मोमेंटम का संकेत है। इस स्टॉक में 1,587 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करके 1,648-1,658 रुपये के रेंज में एक्युमुलेशन (थोड़ी-थोड़ी खीदारी) की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में इस शेयर के 1,740 रुपये के स्तर को छूने और उसके बाद 1,780 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।


क्या आपको चार्ट पढ़ने के बाद पिरामल एंटरप्राइजेज में तेज उछाल की संभावना दिख रही है?

इस पर सुदीप ने कहा किशुक्रवार के कारोबारी सत्र में प्रमुख NBFC शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली, जिसमें बजाज ट्विन्स सबसे आगे रहे। पिरामल एंटरप्राइजेज ने डेली चार्ट पर भी ब्रेकआउट दिया जिसे औसत से अधिक वॉल्यूम का सपोर्ट भी मिला। यह ब्रेकआउट 12 दिनों के साइडवेज कंसोलिडेशन के बाद हुआ। यह शेयर अब 25 जून, 2024 के बाद के अपने उच्चतम स्तरों पर कारोबार कर रहा है। जब तक शेयर 1,060 रुपये से ऊपर बना रहेगा, तब तक इसके धीरे-धीरे 1,230 रुपये के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।

Market view : Wipro शॉर्ट टर्म में छू सकता है 595-600 का लेवल, निफ्टी भी 26000 के पार जाने को तैयार

क्या वोल्टास ओवरबॉट लग रहा है?

इसके जवाब में सुदीप ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में वोल्टास में बहुत तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच हफ्तों से शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है। यह शेयर सिर्फ 24 कारोबारी सत्रों में 1,418 रुपये से 1,921 रुपये पर पहुंच गया है। जब तक हायर टॉप्स और हायर बॉटम का क्रम बना रहेगा तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा। हालांकि, मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर अलग-अलग तस्वीरें पेश कर रहे हैं। वीकली और डेली आरएसआई काफी ज्यादा ओवरबॉट ज़ोन में है।

इन तकनीकी कारकों से संकेत मिलता है कि स्टॉक एक और हायर हाई बनाने से पहले कंसोलीडेशन के दौर में फिसल सकता है। स्तरों की बात करें तो 1,740-1,760 रुपये (20 ईएमए) का जोन स्टॉक के लिए सपोर्ट के रुपए में काम करेगा। जब तक स्टॉक 1,740 रुपये के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक इसके सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।