Stock picks : अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड ऑफ टेक्निकल एंड डेरीवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल से कहा कि उनको इस समय पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)के शेयर बहुत अच्छे दिख है। इन शेयरों शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल आज के सत्र में 43.25 रुपए यानी 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 1698 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, टेक महिंद्रा 0.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 1655 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
