Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में हो सकती है 15% तक कमाई, GMDC, राइट्स और Sonata Software पर लगाएं दांव

बीते हफ्ते निफ्टी 19,300-19,500 के सीमित दायरे को ब्रेक करने में कामयाब रहा। अब 19,500 के पिछले रेसिस्टेंस लेवल के आगे सपोर्ट लेवल बन जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,000-19,100 पर मिलने की उम्मीद है, जबकि पॉजिशनल टारगेट 20,055 रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Jul 18, 2023 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty ने डेली चार्ट पर बुलिश 'फ्लैग' पैटर्न का ब्रेक आउट किया है। आने वाले दिनों में इसका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल 44,300-44,500 हो सकता है, जबकि इसका पॉजिशनल टारगेट 47,390 हो सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nifty में लगातार तीसरे सत्र हरे निशान में कारोबार हुआ। 17 जुलाई को यह 19,712 के नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। थोड़ी गिरावट के बाद Bank Nifty में फिर से तेजी दिख रही है। पिछले 7 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी को 5-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट मिलता दिखा है। बीते हफ्ते निफ्टी 19,300-19,500 के सीमित दायरे को ब्रेक करने में कामयाब रहा। अब 19,500 के पिछले रेसिस्टेंस लेवल के आगे सपोर्ट लेवल बन जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,000-19,100 पर मिलने की उम्मीद है, जबकि पॉजिशनल टारगेट 20,055 रहने की उम्मीद है।

    Bank Nifty ने डेली चार्ट पर बुलिश 'फ्लैग' पैटर्न का ब्रेक आउट किया है। आने वाले दिनों में इसका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल 44,300-44,500 हो सकता है, जबकि इसका पॉजिशनल टारगेट 47,390 हो सकता है।

    Nifty IT इंडेक्स ने मीडियम टर्म चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। मार्केट का breadth बहुत स्ट्रॉन्ग है, क्योंकि NSE500 के 79 फीसदी स्टॉक्स अपने 200-DMA से ऊपर हैं।


    स्मॉलकैप इंडेक्स में और 7-8 फीसदी की तेजी की उम्मीद दिख रही है। MSCI World Market सूचकांकों ने ब्रेकआउट किया है, जो इंडियन मार्केट के लिए अच्छा है। ICE Dollar इंडेक्स 100 के नीचे चला गया है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट स्टॉक मार्केट्स और बुलियंस के लिए अच्छा संकेत है।

    यह भी पढ़ें : BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 303.59 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

    ऊपर हमने जिस टेक्निकल स्थितियों का जिक्र किया है, उससे ऐसा लगता है कि इंडियन मार्केट्स का पॉजिशनल ट्रेंड बुलिश है और गिरावट पर खरीदारी करना ठीक होगा।

    HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में शानदार कमाई हो सकती है:

    Sonata Software

    इस स्टॉक (Sonata Software) को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,066.5 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,190 रुपये है। इसमें 925 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 11.6 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। प्राइस ब्रेकआउट वॉल्यूम में उछाल के साथ हुआ है। यह स्टॉक अपने सभी अहम एवरेजेजे से ऊपर है। यह ऑल टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स और, ओसिलेटर्स डेली चार्ट्स पर बुलिश दिख रहे हैं। यह स्टॉक वीकली और मंथली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड देखने को मिला है।

    RITES

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। Rites का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 408 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 442-470 रुपये है। इसमें 366 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 15 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। शॉर्टर टाइम फ्रेम पर इस शेयर ने डिसेंडिंग ट्रायंग्ल से ब्रेक आउट किया है। लॉन्गर टाइम फ्रेम पर वीकली चार्ट पर इसने कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। कीमतों में तेजी वॉल्यूम में उछाल के साथ आई है। इससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है। यह शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह ऑल टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स डेली और वीकली चार्ट्स पर बुलिश हो चुके हैं।

    GMDC

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 178 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 195-205 रुपये है। इसमें 164 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक पर दांव लगाने से 15 फीसदी तक प्रॉफिट हो सकता है। GMDC ने बढ़ते वॉल्यूम के साथ पिछले 9 हफ्तों के प्राइस कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया है। यह स्टॉक अपने सभी अहम एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह ऑल टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स वीकली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं। पीएसयू स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    Rakesh Ranjan

    Rakesh Ranjan

    First Published: Jul 18, 2023 9:38 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।