Credit Cards

Hot Stocks: कुछ हफ्तों में शानदार प्रॉफिट चाहते हैं? Hero MotoCorp और CESC के स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

Nifty ने 14 जुलाई यानी बीते हफ्ते के आखिरी दिन लाइफ-टाइम हाई पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते इसमें 1.20 फीसदी की तेजी आई। तकनीकी रूप से बुल्स की मजबूत पकड़ दिख रही है। हालांकि, शानदार तेजी के बाद मार्केट थोड़ा सुस्त पड़ सकता है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,400-19,300 के लेवल पर है। इसके बाद इसके लिए 19,200 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में करीब 19,650-19,700 के लेवल पर निफ्टी को रेसिस्टेंस मिल सकता है

अपडेटेड Jul 17, 2023 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
ट्रेडर्स को गिरावट के मौके का इस्तेमाल निफ्टी में लॉन्ग पॉजिशन बढ़ाने के लिए करना चाहिए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nifty में बीते हफ्ते तेजी का सफर जारी रहा। यह 14 जुलाई यानी हफ्ते के आखिरी दिन लाइफ-टाइम हाई पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते इसमें 1.20 फीसदी की तेजी आई। तकनीकी रूप से बुल्स की मजबूत पकड़ दिख रही है। हालांकि, शानदार तेजी के बाद मार्केट थोड़ा सुस्त पड़ सकता है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,400-19,300 के लेवल पर है। इसके बाद इसके लिए 19,200 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में करीब 19,650-19,700 के लेवल पर निफ्टी को रेसिस्टेंस मिल सकता है।

    निफ्टी के करेंट मोमेंटम को लेकर हमारी सोच पॉजिटिव है। ट्रेडर्स को गिरावट के मौके का इस्तेमाल निफ्टी में लॉन्ग पॉजिशन बढ़ाने के लिए करना चाहिए। फिलहाल ऊपर बताए गए लेवल को ध्यान में रखते हुए गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी जारी रखने की सलाह है।

    यह भी पढ़ें : TCS के शेयरों पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, आ सकती है 11% की दमदार रैली, चेक करें टारगेट प्राइस


    Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृशन का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

    CESC

    इस स्टॉक (CESC) को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 75.45 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 80 रुपये है। इसमें 73 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 6 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। पिछले दो सेशन में इस स्टॉक खरीदारी की कुछ दिलचस्पी दिखी है। इससे डेली टाइम फ्रेम पर फ्लैग फॉर्मेशन बना है। यह इस स्टॉक में पॉजिटिव डेवलपमेंट है। यह स्टॉक डेली चार्ट पर अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है। इस स्टॉक में तेजी जारी रहने की संभावना है।

    Hero MotoCorp

    इस (Hero MotoCorp) शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,136.30 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,328 रुपये है। इसमें 3,020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 6 फीसदी कमाई हो सकती है। हाल में इस शेयर में अच्छा मूव देखने को मिला है। इसने करीब 3,000 रुपये पर स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिया है। हालिया तेजी के इस स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई है। यह बुलिश फॉर्मेशन के लिए एक रि-एंट्री प्वाइंट है। आने वाले समय में इसमें तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत है।

    (डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।