आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म केआर चोकसी ने यह राय जताई है। ब्रोकरेज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस शेयर पर Buy रेटिंग की सिफारिश की है। इसके लिए 3915 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। बीते शुक्रवार को TCS के शेयरों में 5 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है और यह स्टॉक NSE पर 3509 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 12,85,058.84 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी ने हाल ही में जारी किए हैं तिमाही नतीजे
फिस्कल ईयर 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.8% बढ़कर 11,074 करोड़ रुपए रहा है। खराब बिजनेस माहौल के बावजूद कंपनी की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) डील की ग्रोथ शानदार रही है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जून 2023 तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 59,381 करोड़ रुपए रही।
TCS का EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन गिरकर जून तिमाही में 23.2 फीसदी पर आ गया। इससे पहले मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 24.49 फीसदी था। कंपनी ने 1 अप्रैल को अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई थी जिसकी वजह से ऑपरेटिंग मार्जिन में कमी आई है। TCS ने अपने निवेशकों के लिए 9 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में टीसीएस के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं,पिछले 6 महीने में इसने महज 5 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा, पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 62 फीसदी का रिटर्न दिया है।