Nifty में अभी साइडवेज पैटर्न में ट्रेडिंग हो रही है। इसके लिए 18,800 पर रेसिस्टेंस है। हालांकि, इसमें ज्यादा करक्शन देखने को नहीं मिला है। यह बुलिश मोमेंटम फिर से हासिल करता दिख रहा है। ऐसे में इसका टारगेट करीब 18,888-19,000 का लेवल होगा। गिरावट की स्थिति में पहले 18,550 और फिर 18,450 पर सपोर्ट दिख रहा है। Bank Nifty में भी साइडवेज ट्रेडिंग हो रही है। इसने अपने अपने 20-DMA को रेस्पेक्ट किया है। 44,400-44,500 पर स्टॉन्ग रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 45,000 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। अगर यह 20-डीएमए के नीचे कारोबार करना शुरू कर देता है तो सपोर्ट का अगला लेवल 44,300 होगा।