Get App

Hot Stocks: शानदार मुनाफा कमाना चाहते हैं? Kirloskar Ferrous, TVS Electronics और कल्याण ज्वेलर्स पर लगाएं दांव

Nifty में अभी साइडवेज पैटर्न में ट्रेडिंग हो रही है। इसके लिए 18,800 पर रेसिस्टेंस है। हालांकि, इसमें ज्यादा करक्शन देखने को नहीं मिला है। यह बुलिश मोमेंटम फिर से हासिल करता दिख रहा है। ऐसे में इसका टारगेट करीब 18,888-19,000 का लेवल होगा। गिरावट की स्थिति में पहले 18,550 और फिर 18,450 पर सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 4:16 PM
Hot Stocks: शानदार मुनाफा कमाना चाहते हैं? Kirloskar Ferrous, TVS Electronics और कल्याण ज्वेलर्स पर लगाएं दांव
Bank Nifty में भी साइडवेज ट्रेडिंग हो रही है। इसने अपने अपने 20-DMA को रेस्पेक्ट किया है। 44,400-44,500 पर स्टॉन्ग रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 45,000 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।

Nifty में अभी साइडवेज पैटर्न में ट्रेडिंग हो रही है। इसके लिए 18,800 पर रेसिस्टेंस है। हालांकि, इसमें ज्यादा करक्शन देखने को नहीं मिला है। यह बुलिश मोमेंटम फिर से हासिल करता दिख रहा है। ऐसे में इसका टारगेट करीब 18,888-19,000 का लेवल होगा। गिरावट की स्थिति में पहले 18,550 और फिर 18,450 पर सपोर्ट दिख रहा है। Bank Nifty में भी साइडवेज ट्रेडिंग हो रही है। इसने अपने अपने 20-DMA को रेस्पेक्ट किया है। 44,400-44,500 पर स्टॉन्ग रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 45,000 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। अगर यह 20-डीएमए के नीचे कारोबार करना शुरू कर देता है तो सपोर्ट का अगला लेवल 44,300 होगा।

Swastika Investment में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि शॉर्ट में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा हो सकता है :

Kirloskar Ferrous Industries

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 488 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 584 रुपये है। इसमें 440 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 20 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने अपने लॉन्ग कंसॉलिडेशन पीरियड को ब्रेक किया है। इस कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट का मतलब मार्केट सेंटिमेंट संभावित बदलाव का संकेत मिलता है। इससे कीमतों में तेजी का रुख जारी रह सकता है। वीकली चार्ट पर इस स्टॉक ने फ्लैग फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर फायदेमंद लगता है, क्योंकि यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI की पॉजिशनिंग भी पॉजिटिव है। MACD से करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें