Get App

Trading Ideas Today:बाजार में नतीजों का दिखेगा कमाल, क्या अब निफ्टी 25400 के लेवल को करेगा पार

निफ्टी बैंक अब all time high पर जाने को तैयार है। 56,450 के SL के साथ अब लॉन्ग रहें। एंट्री का बढ़िया जोन 56,600-56,800 पर है। पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,500-57,700 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:07 AM
Trading Ideas Today:बाजार में नतीजों का दिखेगा कमाल, क्या अब निफ्टी 25400 के लेवल को करेगा पार
नेस्ले इंडिया से मुनाफे में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है हालांकि कॉफी और पाम ऑयल जैसी वस्तुओं की ऊंची लागत से मार्जिन दबाव में रह सकते हैं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में अब तक नतीजों का मौसम शानदार रहा है। IT कंपनियों में अब तक सारे नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं। ज्यादातर मिडकैप कंपनियों के नतीजे भी बेहतर ही रहे हैं । कल नतीजों के बाद ICICI Lombard टॉप गेनर बना। एंजेल वन और KEI के भी नतीजे अच्छे लग रहे हैं। एक्सिस बैंक के नतीजे ठंडे हैं लेकिन अनुमान ही ऐसे नतीजों का था। खैर, अभी तो सिर्फ ये शुरुआत है, बहुत ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, लेकिन बाजार का प्राइस एक्शन कल काफी अच्छा रहा । निफ्टी अब वापस अपनी रेंज के ऊपरी एंड पर है। 25,350-25,450 एक make aur break लेवल है।

आज आईटी दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, विप्रो, एलटीआई माइंडट्री, नेस्ले इंडिया, Eternal और जियो फाइनेंशियल समेत कई कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे। इंफोसिस की कमाई की बात करें तो वो 2.2% बढ़कर $504.78 करोड़ रह सकती है। EBITDA मार्जिन 20.8% से बढ़कर 21.3% संभव है. मुनाफा 5% बढ़कर 7266.5 करोड़ रुपये रह सकता है। बाजार को उम्मीद है कि FY26 CC कमाई गाइडेंस टाइट होकर 1-3% to 2-3% हो सकती है। मार्जिन 20-22% के बीच स्थिर रह सकते हैं जबकि मैनेजमेंट की FY26 गाइडेंस पर नजर रहेगी।

नेस्ले इंडिया से मुनाफे में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है हालांकि कॉफी और पाम ऑयल जैसी वस्तुओं की ऊंची लागत से मार्जिन दबाव में रह सकते हैं। जीएसटी दरों में हाल की कटौती और प्रीमियम कैटेगरी में दाम बढ़ोतरी से कंपनी की टॉपलाइन को सहारा मिल सकता है। वहीं अस्थायी डेस्टॉकिंग का असर वॉल्यूम पर दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें