Get App

इस कंपनी के ₹700 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म, आपके पोर्टफोलियो में है?

Shares Lock-in Ends: जब किसी कंपनी के शेयरों के एक बड़े हिस्से का लॉक-इन पीरियड समाप्त होता है तो इसका शेयरों की चाल पर काफी असर दिखने के आसार रहते हैं। इसकी वजह ये है कि मार्केट में लेन-देन के लिए शेयरों की उपलब्धता एकाएक बढ़ जाती है। यहां ऐसे ही एक स्टॉक की डिटेल्स दी जा रही है, जिसके करीब ₹700 करोड़ के शेयरों का एक महीने का लॉक-इन खत्म हो रहा है। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:51 AM
इस कंपनी के ₹700 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म, आपके पोर्टफोलियो में है?
Urban Company Share Price: पिछले महीने लिस्ट हुई अर्बन कंपनी के करीब ₹700 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन आज खत्म होना है। शेयरहोल्डर्स के एक महीने का लॉक-इन खत्म होने के एक दिन पहले 9.33% की बढ़त के साथ ₹164.60 पर बंद हुए थे।

Urban Company Share Price: पिछले महीने लिस्ट हुई अर्बन कंपनी के करीब ₹700 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन आज खत्म होना है। शेयरहोल्डर्स के एक महीने का लॉक-इन खत्म होने के एक दिन पहले 9.33% की बढ़त के साथ ₹164.60 पर बंद हुए थे। हालांकि इंट्रा-डे में यह 11.16% उछलकर ₹167.35 के भाव तक पहुंच गया था। यह इसके शेयरों के लिए लिस्टिंग के बाद से दूसरा सबसे अच्छा दिन रहा। घरेलू स्टॉक मार्केट में इसके शेयरों की 17 सितंबर को एंट्री हुई थी। इसके ₹1,900 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹1 की फेस वैल्यू वाले ₹103 के शेयर जारी हुए थे।

Urban Company के कितने शेयरों का लॉक-इन खत्म? क्या है इसका मतलब?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आज गुरुवार 16 अक्टूबर को अर्बन कंपनी के 4.15 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है। यह कंपनी की कुल 3% आउटस्टैंडिंग इक्विटी के बराबर है। बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू करीब ₹700 करोड़ है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने का मतलब इन शेयरों की बिकवाली होना नहीं है बल्कि इसका मतलब ये है कि ये शेयर अब ट्रेडिंग के लिए फ्री हो गए हैं यानी कि अगर शेयरहोल्डर चाहें तो इसका लेन-देन कर सकते हैं।

कैसी थी अर्बन कंपनी की लिस्टिंग और अब तक कैसा रहा शेयरों का सफर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें