Urban Company Share Price: पिछले महीने लिस्ट हुई अर्बन कंपनी के करीब ₹700 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन आज खत्म होना है। शेयरहोल्डर्स के एक महीने का लॉक-इन खत्म होने के एक दिन पहले 9.33% की बढ़त के साथ ₹164.60 पर बंद हुए थे। हालांकि इंट्रा-डे में यह 11.16% उछलकर ₹167.35 के भाव तक पहुंच गया था। यह इसके शेयरों के लिए लिस्टिंग के बाद से दूसरा सबसे अच्छा दिन रहा। घरेलू स्टॉक मार्केट में इसके शेयरों की 17 सितंबर को एंट्री हुई थी। इसके ₹1,900 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹1 की फेस वैल्यू वाले ₹103 के शेयर जारी हुए थे।