Get App

Top Diwali Stock Picks 2025 : इस दीवाली इन शयरों पर लगाएं दांव, अगली दीवाली तक चमक जाएगी किस्मत

Diwali 2025 : सनी अग्रवाल की ओसवाल पंप्स में 970 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। धर्मेश कांत की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 साल के 1700 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:21 PM
Top Diwali Stock Picks 2025 : इस दीवाली इन शयरों पर लगाएं दांव, अगली दीवाली तक चमक जाएगी किस्मत
Diwali Blockbuster : बैंक ऑफ इंडिया में धर्मेश कांत की 1 साल के 1500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है

Diwali Picks : हम लगातार आपको शेयर मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउसेस के दमदार दिवाली PICKS बता रहे हैं ताकि आपका पोर्टफोलियो रिटर्न की रोशनी से जगमगा उठे। दिवाली की टॉप पिक्स बताने के लिए आज हमारे साथ SBI Securities के सनी अग्रवाल,Chola Securities के धर्मेंश कांत और Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका मौजूद हैं।

सनी अग्रवाल की पसंद

SWARAJ ENGINES : सनी अग्रवाल की स्वराज इंजन में 5,112 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। स्वराज इंजन M&M की सब्सिडियरी है जो डीजल इंजन बनाती है। अच्छे मॉनसून से ट्रैक्टर डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी का फोकस क्षमता बढ़ाने पर है। 2.4 लाख इंजन तक क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है। 85-90% के साथ इसका अच्छा डिविडेंड पे-आउट रेश्यो भी है।

OSWAL PUMPS : सनी अग्रवाल की ओसवाल पंप्स में 970 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी सोलर पंप औरइलेक्ट्रिक मोटर जैसे प्रोडक्ट बनाती है। एग्री सोलर पावर पंप का मार्केट काफी बड़ा है। इसकी उत्तर भारत के राज्यों में अच्छी मौजूदगी है। FY26 रेवेन्यू में 50%-60% ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। FY25-FY27 में रेवेन्यू में सालाना 37.2% ग्रोथ संभव है। FY25-FY27 में मुनाफे में सालाना 33% ग्रोथ संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें