Get App

25417 के ऊपर तेजी निफ्टी को ले जाएगी 25463-25509 की ओर, आज क्या होनी चाहिए इंडेक्स पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25383-25417 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25463-25509/25549 पर है। वहीं पहला बेस 24193-25261पर है जबकि बड़ा बेस 25081-25156 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:43 AM
25417 के ऊपर तेजी निफ्टी को ले जाएगी 25463-25509 की ओर, आज क्या होनी चाहिए इंडेक्स पर रणनीति
किसी भी स्थिति में बेस-1 पर खरीदें/गिरावट में खरीदें, बेहतर रिस्क रिवॉर्ड संभव, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बेस-2 पर किसी भी समय वापसी हो सकती है।

Nifty Strategy for Today: बुधवार को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। इंडेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जिससे बाजार में फिर से पॉजिटिव सेंटीमेंट लौट आया।डेली चार्ट पर एक लंबी बुल कैंडल बनती दिखी, जो यह संकेत देती है कि मंगलवार की कमजोरी के बाद बुल्स ने जोरदार वापसी की है।ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25383-25417 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25463-25509/25549 पर है। वहीं पहला बेस 24193-25261

पर है जबकि बड़ा बेस 25081-25156 पर है।

कल पहले थ्रेसहोल्ड 25191-229 को पार किया, 25383 के करीब 25330 मिला। एक्सपायरी के बाद FII खरीदारी, इंडेक्स में खरीदा, नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 1.89 Lk रहें। FII आंकड़ो के मुताबिक नए हफ्ते में पुट राइटिंग, 25300-200 पर मेटा पुट बिके। 25500-25600 पर अब कॉल राइटर्स का जमावड़ा देखने को मिला। खरीदें/लॉन्ग रहें, हमेशा CONTROLLED DIPS में बेस-1 की ओर खरीदारी करें।

ऊपर की ओर 25383-417 पर थ्रेसहोल्ड होगा, इसके ऊपर शार्प स्विंग मुमकिन है। 25417 के ऊपर तेजी में निफ्टी 25463-25509 की ओर बढ़ सकता है। आगे तेजी के लिए 25509 पर निफ्टी की सबसे बड़ी परीक्षा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें