Credit Cards

Hot Stocks: शॉर्ट-टाइम में मिलेगा डबल डिजिट रिटर्न, नवीन फ्लोरीन, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, केपीआर मिल पर लगाएं दांव

Navin Fluorine International का स्टॉक स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग कंसोलिडेशन से बाहर आ रहा है। इस शेयर ने ट्रायएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है। स्टॉक में बना हुआ पैटर्न 4,700 रुपये के तत्काल टारगेट का संकेत दे रहा है। इसके आगे ये 4,900+ स्तर तक चढ़ सकता है। नीचे की तरफ इसन 4,220 रुपये पर बेस बनाया है जहां स्टॉपलॉस लगाना चाहिए

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
KPR Mill का स्टॉक पिछले 10 महीनों से 480 रुपये से 640 रुपये तक की लंबी सीमा में कंसोलिडेशन दिखा रहा है। अब इसमें 700+ रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी नजर आ रही है। बाजार को प्राइवेट बैंकों और रिलायंस से सपोर्ट मिल रहा है। मिडकैप शेयरों में ज्यादा रौनक नजर आई है। वहीं सीमेंट सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। मंगलम सीमेंट, श्री दिग्विजय सीमेंट में 3 परसेंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। अंबुजा और जेके सीमेंट भी 2 परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया। सेंसेक्स एक बार फिर 60200 के ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आया। वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी भी हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। ऐसे में 2-3 हफ्ते में अच्छी कमाई के लिए Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ ने Navin Fluorine, Mold-Tek Packaging, KPR Mill के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी।

    Navin Fluorine International: Buy | LTP: Rs 4,478 | Stop-Loss: Rs 4,220 | Target: Rs 4,924 | Return: 10 percent

    ये काउंटर स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग कंसोलिडेशन से बाहर आ रहा है। इसने एक ट्रायएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट देखा है। डेली चार्ट पर काउंटर स्ट्रक्चर क्लासिकल नजर आ रहा है। ये पैटर्न 4,700 रुपये के तत्काल टारगेट का सुझाव देता है। इसके आगे ये 4,900+ स्तर तक बढ़ सकता है। गिरावट आने की सूरत में इसने 4,220 रुपये पर बेस बनाया है जहां स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।


    Mold Tek Technologies: Buy | LTP: Rs 287 | Stop-Loss: Rs 260 | Target: Rs 326| Return: 14 percent

    ये काउंटर डेली चार्ट पर एक ट्रायएंगल पैटर्न फॉर्मेशन से बाहर आ रहा है। जबकि वीकली बेसिस पर इसने भारी मात्रा में बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन का ब्रेकआउट देखा है। इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत ही आकर्षक है। यह अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

    Puravankara के शेयरों में 5% का उछाल, सबसे ज्यादा बिक्री होने के चलते स्टॉक ने भरी उड़ान

    ये स्टॉक निकट अवधि में 320 रुपये के स्तर की ओर बढ़ सकता है। जबकि नीचे की ओर गिरावट आने पर इसमें 260 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    KPR Mill: Buy | LTP: Rs 617 | Stop-Loss: Rs 570 | Target: Rs 704 | Return: 14 percent

    ये काउंटर पिछले 10 महीनों से 480 रुपये से 640 रुपये तक की लंबी सीमा में कंसोलिडेट हो रहा है। इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ एक लंबे ट्रेंड लाइन का ब्रेकआउट भी देखा है। मूविंग एवरेज के एक क्लस्टर ने 570 रुपये के स्तर पर एक बेस बनाया है। ये लंबी अवधि के आधार पर काउंटर को आकर्षक बनाता है।

    इसमें हम शॉर्टर से लॉन्गर टाइमफ्रेम में 700+ रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। जबकि नीचे की तरफ गिरावट आन पर इसमें 570 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।