Get App

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो अपने पोर्टफोलियो में इन स्टॉक्स को जरूर करें शामिल

अगर निफ्टी 16900 के नीचे जाता है या फिर 17425 के ऊपर जाता है तब ही उसकी दिशा साफ होगी। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक हमें बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 11:22 PM
Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो अपने पोर्टफोलियो में इन स्टॉक्स को जरूर करें शामिल
मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स के चार्ट पर मजबूती देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में हमें ब्रॉडर मार्केट में चुनिंदा शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है

पिछले हफ्ते निफ्टी ने 17428 का हाई हिट किया जो हाल के 18096 के हाई से 16747 तक के लो तक के 50 फीसदी की भरपाई करता नजर आया। इस रिकवरी के बावजूद बाजार अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं है। बुलिश ट्रेंड की पुष्टि के लिए निफ्टी को पूरी गिरावट के करीब 50 फीसदी (17422) और 61.8 फीसदी (17582) हिस्से की भरपाई करनी होगी।

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16900 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है जो इसका 200 days EMA भी है। निफ्टी वीकली अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर टिका हुआ है जो मार्च 2020 और जून 2022 के बड़े स्विंग लो के पास स्थिति है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 16600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। यह निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट के स्तर पर काम कर सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16600 के नीचे फिसलता है तो मीडियम टर्म के नजरिए से निफ्टी में बियरिश ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

INFOSYS 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक पर करेगी विचार, इस आईटी स्टॉक और कोटक बैंक पर जानें ब्रोकरेजेज की रणनीति

मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स के चार्ट पर मजबूती देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में हमें ब्रॉडर मार्केट में चुनिंदा शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। ओवर ऑल मार्केट पर नजर डालें तो निफ्टी आगे हमें 16900-17425 के सीमित दायरे में घूमता नजर आ सकता है। हमें शॉर्ट टर्म में सेंसेक्स-निफ्टी में किसी बड़े डायरेक्शनल मूव की संभावना नहीं है। ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडरों को गिरावट में खरीद और उछाल पर बिकवाली करने की सलाह होगी। अगर निफ्टी 16900 के नीचे जाता है या फिर 17425 के ऊपर जाता है तब ही उसकी दिशा साफ होगी। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक हमें बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें