पिछले हफ्ते निफ्टी ने 17428 का हाई हिट किया जो हाल के 18096 के हाई से 16747 तक के लो तक के 50 फीसदी की भरपाई करता नजर आया। इस रिकवरी के बावजूद बाजार अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं है। बुलिश ट्रेंड की पुष्टि के लिए निफ्टी को पूरी गिरावट के करीब 50 फीसदी (17422) और 61.8 फीसदी (17582) हिस्से की भरपाई करनी होगी।