INFOSYS 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक पर करेगी विचार, इस आईटी स्टॉक और कोटक बैंक पर जानें ब्रोकरेजेज की रणनीति

INFOSYS 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक पर विचार करेगी और इस लिहाज से ये पिछले 5 साल में कंपनी द्वारा चौथी बार शेयर बायबैक होगा। फिलहाल कंपनी के पास 34,854 करोड़ रुपये का कैश है

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
CLSA ने KOTAK BANK पर निवेश राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और कहा कि कंपनी का ग्रोथ और ESG को मजबूत बनाने पर फोकस है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कल टीसीएस के नतीजे जारी हो गये उसके बाद आज दूसरा दिग्गज आईटी स्टॉक इंफोसिस (INFOSYS) फोकस में है। कंपनी ने कहा कि वह 13 अक्टूबर को नतीजों के साथ शेयर बायबैक पर विचार कर रही है। इस लिहाज से ये पिछले 5 साल में कंपनी द्वारा चौथी बार शेयर बायबैक होगा। वहीं इंफोसिस का ADR करीब 3% उछला है। फिलहाल कंपनी के पास 34,854 करोड़ रुपये का कैश है।

    CITI की INFOSYS पर निवेश राय

    CITI ने INFOSYS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,625 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा शेयर बायबैक पर 13 अक्टूबर को विचार किया जायेगा। वहीं ओपन मार्कट बायबैक से शेयर को सपोर्ट संभव है। बता दें कि पिछले 2 बायबैक का साइज 9,200 करोड़ रुपये/`8,260 करोड़ रुपये रहा था। वहीं Q1 तक बुक में 4.5 अरब डॉलर का कैश दिखाई दे रहा है।

    Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले टीसीएस, पैनेसिया बायोटेक, रेटगेन ट्रैवेल टेक और अन्य स्टॉक्स


    CLSA की KOTAK BANK पर निवेश राय

    CLSA ने KOTAK BANK पर निवेश राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का ग्रोथ और ESG को मजबूत बनाने पर फोकस है। कंपनी के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक और लोन ग्रोथ काफी अहम है। इनका कहना है कि बैंक शाखा/लायब्लिटी इफिसिएंसी में आगे है लेकिन ग्रैन्युलैरिटी मेट्रिक्स में पीछे है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 11, 2022 9:54 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।