Nifty अप-स्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन में बढ़ता दिख रहा है। यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब खड़ा है। हालांकि, 18,900-19,000 इनवेस्टर्स के लिए प्रॉफिट-बुकिंग का जोन बन सकता है। ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है। करीब 18,640 का 20-डीएमए अगले सपोर्ट का काम करेगा। इसके नीचे जाने पर 18,450 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिलेगा। Bank Nifty ने अपने 50-DMA (43,359) को रेस्पेक्ट दिया है। लेकिन, ताकत पाने के लिए इसे 44,000 के 20-DMA के ऊपर टिके रहने की जरूरत है। 20-DMA के ऊपर अगला रेसिस्टेंस लेवल 44,400-44,500 है। हालांकि, बैंक निफ्टी के 43,300 के नीचे फिसलने पर इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 42,700 होगा।
Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 87 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 100 रुपये है। इसमें 80 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 15 फीसदी तक कमाई हो सकती है। पिछले एक महीना से इस शेयर की कीमत सीमित दायरे में दिख रही है। डेली चार्ट पर यह ट्रायंग्ल फॉर्मेशन बना रहा है। वीकली चार्ट पर यह फ्लैग पैटर्न बना रहा है। ये ट्रेंड पिछले ट्रेंड के जारी रहने का संकेत देते हैं। इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत फायदेमंद दिख रहा है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके लिए 90 रुपये पर मनोवैज्ञानिक रेसिस्टेंस है। इससे इस शेयर में बुलिश मोमेंटम बढ़ने का संकेत मिलता है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,149 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,344 रुपये है। इसका स्टॉपलॉस 1,050 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 17 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने लंबी अवधि के चार्ट पर कई ब्रेकआउट दिए हैं। इसमें सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल, लॉन्ग कंसॉलिडेशन और इनवर्स हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन शामिल हैं। इसने 1,094 रुपये पर अपने ब्रेकआउट लेवल को रिटेस्ट किया था। उसके बाद इसमें तेजी का नया दौर दिखा था। लेकिन इसके लिए 1,165 रुपये पर नया रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत फायदेमंद दिख रहा है। इसमें इसके सभी अहम एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI की पॉजिशन भी पॉजिटिव है। MACD से करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट मिल रहा है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)