14 सितंबर को ग्लोबल बाजार में आई भारी बिकवाली का भारतीय बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा। निफ्टी में शुरुआती कारोबार में कमजोरी तो आई लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी अपने पिछले कंसोलिडेशन रेंज के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। नीचे की तरफ फॉलिंग ट्रेड लाइन निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी अपट्रेंड की पुष्टि करते हुए अपने 50 Day EMA यानी 17268 के ऊपर टिके रहने मे कामयाब रहा।
वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर बना हुआ है। वीकली RSI भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है और इसमें तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी जब तक 17700 के ऊपर बना रहेगा। तब तक इसमें पॉजिटीव ट्रेंड देखने को मिलेगा। अगर निफ्टी 18100 के ऊपर ब्रेकआउट देने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18600 का लेवल भी मुमकिन है।
बैंक निफ्टी में लगातार मजबूती बनी हुई है। 14 सितंबर को यह 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ सेटल होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर यह स्टॉक अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। जब तक बैंक निफ्टी 41000 के ऊपर बना रहेगा । तब तक इसमें पॉजिटिव ट्रेंड कायम रहेगा और बैंक निफ्टी में 42000 का स्तर देखने को मिल सकता है।
आज 3 Buy कॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई
NTPC: Buy | LTP: Rs 172.35 | इस स्टॉक में 165 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 187 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Chalet Hotels: Buy | LTP: Rs 336.60 | इस स्टॉक में 325 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 360 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Bandhan Bank: Buy | LTP: Rs 306.50 | इस स्टॉक में 290 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 335 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)