Trade Spotlight | वेदांता, इंडिया सीमेंट ने कल के कारोबार में किया कमाल, एक्सपर्ट्स से जानिए इनमें बने रहें या अब निकले

Vedanta में अभी तेजी के संकेत कायम है। नियर टर्म में इस स्टॉक में 355 रुपये का लेवल संभव है। वही 280 रुपये पर इसमें मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
India Cements भी डेरिवेटिव सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल यह स्टॉक 9 फीसदी की बढ़त के साथ 263 रुपये पर बंद हुआ
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ग्लोबल बाजारों की कमजोरी के बावजूद कल (14 सितंबर ) के कारोबार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। आईटी स्टॉक्स की भारी पिटाई के चलते सेंसेक्स-निफ्टी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पर 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 60,347 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।

    इस कमजोरी में भी कल कुछ स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें Vedanta, India Cements, Aegis Logistics के नाम शामिल है। Vedanta कल एफएंडओ सेगमेंट का टॉप गेनर रहा था। यह स्टॉक 10 फीसदी की बढ़त के साथ 305.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

    India Cements भी डेरिवेटिव सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल यह स्टॉक 9 फीसदी की बढ़त के साथ 263 रुपये पर बंद हुआ। वहीं Aegis Logistics में भी कल 9 फीसदी की तेजी आई थी और यह 296 रुपये के स्त पर बंद हुआ था।


    आइए आनंदराठी के जिगर एस पटेल से जानें कि अब इस शेयरों में क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

    Aegis Logistics- इस स्टॉक ने वॉल्यूम में भारी बढ़ोतरी के साथ 200-240 रुपये के आसपास मजबूत बेस बनाया है। वीकली MACD और वीकली RSI जैसे इंडिकेटर इस स्टॉक में तेजी का संकेत दे रहे है। इस स्टॉक में नियर टर्म में 350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। जबकि नीचे की तरफ इसमें 260 रुपये का सपोर्ट है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहे और वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी की जा सकती है।

    Vedanta- इस स्टॉक में भी अभी तेजी के संकेत कायम है। नियर टर्म में इस स्टॉक में 355 रुपये का लेवल संभव है। वही 280 रुपये पर इसमें मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहे और वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी की जा सकती है।

    India Cements- मंथली चार्ट पर यह स्टॉक 275-280 रुपये के आसपास स्थित अपने रजिस्टेंस लेवल के करीब दिख रहा है। जो इसका पिछला शिखर भी है। पिछले 3 महीनों में इस शेयर में 86 फीसदी की बढ़त देखने को मिल चुकी है। अगर किसी के पास यह स्टॉक है तो इसमें 275-280 रुपये के आसपास मुनाफावसूली करें। लेकिन इस स्टॉक में वर्तमान भाव पर नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी। इस समय हायर वॉल्यूम पर हायर प्राइस जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

    मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 15, 2022 10:50 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।