Hot Stocks Today : मार्केट्स के लिए बीता हफ्ता शानदार रहा। Nifty में तेजी जारी रही। इससे नए लेवल पर पहुंच गया। पिछले पूरे हफ्ते मार्केट में बुलिश मोमेंटम देखने को मिला। 8 दिसंबर को खत्म हफ्ते में निप्टी 21,000 के थोड़ा नीचे बंद हुआ। हफ्ते के दौरान निफ्टी में 3.46 फीसदी तेजी आई। यह बाजार में तेजी का लगातार छठा हफ्ता था। इससे निफ्टी नवंबर को 19,000 के स्विंग लो से 21,000 के करीब पहुंच गया है। आखिरी तीन कारोबारी सत्रों में मोमेंटम में सुस्ती के बावूजद छोटी गिरावट पर खरीदारी दिखी। पिछले तीन कैंडल को देखने से ऐसा लगता है कि कीमतें टाइम-वाइज करेक्शन फेज में एंटर कर गई हैं। इस हफ्ते 20,850 सपोर्ट लेवल होगा। इस लेवल के टूटने के बाद बजार में करेक्शन आ सकता है। इसके बाद निफ्टी को 20,700 पर सपोर्ट मिलेगा। मोमेंटम इंडिकेटर्स ओवरबॉट कंडिशंस का संकेत दे रहे हैं। ट्रेडर्स को सावधानी बरतने की सलाह है। एग्रेसिव पॉजिशंस लेने की जगह उन्हें रिस्क को सही तरह से मैनेज करने पर फोकस करना होगा।
Angel One के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शार्ट टर्म में अच्छी खरीदारी हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,668.55 रुपये है। इसमें 1,692 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,625 रुपये है। M&M के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 2.6 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। कोविड के बाद मार्केट में रैली शुरू होने के बाद से ऑटो स्टॉक्स में लगातार तेजी देखने को मिली है। ओवरऑल अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। लेकिन, हायर लेवल पर इस स्टॉक में थोड़ी थकान के संकेत दिखे हैं। वीकली टाइम फ्रेम चार्ट पर 'डोजी' कैंडल स्पष्ट दिख रहा है। इससे मार्केट पार्टिसिपेंट्स में अनिश्चितता दिख रही है। स्मॉलर डिग्री चार्ट पर प्राइसेज 5-डे EMA के नीचे चले गए हैं, जिससे आगे इस स्टॉक में और मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।