Hot Stocks Today : Nifty मंथली चार्ट पर एकस सीमित दायरे में चढ़ता-उतरता दिख रहा है। यह दायरा 19,220-20,222 रहा है। करीब चार महीनों से ऐसा दिख रहा है। निफ्टी ने अपना बुलिश स्ट्रक्चर बनाए रखा है। इसमें हायर टॉप-हायर बॉटम पैटर्न दिखा है। यह कंसॉलिडेशन फेज का संकेत है। इस दौरान कुल प्रदर्शन का झुकाव पॉजिटव दिशा में रहा है। अगल वीकली टाइमफ्रेम की बात की जाए तो निफ्टी में पिछले हफ्ते से हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। निफ्टी ने दिखाया है कि वह अपने तीन हफ्ते के हाई के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। यह करेक्शन के फेज के बाद शुरुआत पॉजिटिव सिग्नल का संकेत है। अगर डेली टाइमफ्रेम की बात की जाए तो निफ्टी ने लचीलापन दिखाया है। इसमें पिछले कुछ दिनों से इसके 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इसने लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता नजर आया है। इससे शॉर्ट टर्म में इसमें पॉजिटिव आउटलुक का संकेत मिलता है।
Nifty के लिए पहला सपोर्ट 19,480 पर दिख रहा है। इसके बाद 19,200 और फिर 19,000 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में इसे 20,000 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल को पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 20,222 पर दिख रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI लगातार 55 के लेवल के ऊपर बना रहा है। ऐसा सभी टाइम फ्रेम पर दिखा है। इससे पता चलता है कि पॉजिटिव मोमेंटम में मजबूती आ रही है। निफ्टी में सपोर्ट जोन के करीब लॉन्ग पॉजिशन बनाने की सलाह है। इसके लिए 20,000 और 20,222 के लेवल को ध्यान में रखना होगा। यह जान लेना जरूरी है कि हमारा बुलिश नजरिया निफ्टी के 19,200 के ऊपर बने रहने में नाकाम रहने पर इफेक्टिव नहीं रह जाएगा।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्निलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इससे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:
यह स्टॉक अभी निवेश करने पर अच्छा रिटर्न दे सकता है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,391 रुपये है। इसमें 1,330 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,670 रुपये है। CDSL के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में 20 फीसदी की कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने शानदार अपट्रेंड दिखाया है। हायर हाई और हायर लो पैटर्न इसका संकेत है। डेली चार्ट को ध्यान से देखने पर Bullish Pennant पैटर्न से ब्रेकआउट दिखा है। इससे पता चलता है कि इस स्टॉक में अपवॉर्ड ट्रेड जारी रह सकता है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल से भी ब्रेकआउट की पुष्टि हुई है। डेली चार्ट पर RSI ने भी ब्रेकआउट का संकेत दिया है। हमें इस स्टॉक के 1,670 की तरफ बढ़ने की संभावना दिख रही है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,598 रुपये है। इसमें 1,529 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,735 रुपये है। TVS Motor के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 9 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर में इसके ऑल-टाइम हाई पर कारोबार हो रहा है। इससे पता चलता है कि इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम है। 1,545 रुपये का लेवल पहले एक रेसिस्टेंस था, जो अब स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बन गया है। इस स्टॉक में मजबूती की पुष्टि इस बात से भी होती है कि यह अपने 12-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा RSI ने hidden Divergence दिखाया है। यह बताता है कि मौजूदा मोमेंटम जारी रहेगा। यह स्टॉक 1,735 रुपये की तरफ बढ़ता दिख रहा है।
इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 999 रुपये है। इसमें 935 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,130 रुपये है। Ramco Cements पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 13 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक ने शानदार लचीलापन दिखाया है। मंथली चार्ट पर 830 रुपये के लेवल पर चेंज इन पोलॉरिटी (CIP) बनाने के बाद इसने 52 हफ्ते के अपने हाई को बनाए रखा है। यह फॉर्मेशन जबर्दस्त पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत देता है। हालिया हफ्तों में इसने Cup & Handle पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। यह ऐसा डेवलपमेंट है, जिसके संकेत जनवरी 2022 से ही दिख रहे थे। खास बात यह है कि इस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम हाई रहा है। यह स्टॉक अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।