Hot Stocks Today: Nifty में 14 फरवरी को काफी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, कमजोर शुरुआत के बाद यह संभलने में कामयाब रहा। 21,850 के लेवल को पार करने के बाद मार्केट में अच्छी तेजी दिखेगी। ऐसे में यह 22,200 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। निफ्टी के लिए सपोर्ट 21,700 पर दिख रहा है। जहां तक बैंक निफ्टी की बात है तो बुल्स ने अपनी ताकत दिखाई है। बुल्स की ताकत से यह सूचकांक 45,000 के अपने सपोर्ट लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा है। इसके लिए 45,500 पर सपोर्ट है, जो बुल्स के लिए एक कुशन होगा। इसका नेक्स्ट टारगेट 46,500 दिख रहा है। अगर यह इस लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो यह 48,000 की तरफ कदम बढ़ा सकता है।
LKP Securities में सीनियर टेक्निकल एवं डेरिवेटिव एनालिस् कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:
यह वीडियो भी देखें: Paytm को छूने से क्यों बच रहे हैं म्यूचुअल फंड्स
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 123 रुपये है। इसमें 117 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 130/136 रुपये है। PNB के शेयरों पर दांव लगाने के कुछ ही हफ्तों में 11 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर ने स्पष्ट अपट्रेंड दिखाया है। करेक्शन के बाद इसमें मजबूती दिखी है। इसे 14-ड मूविंग एवरेज पर सपोर्ट मिला है। करेक्शन के बाद यह 10-डे मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने डेली चार्ट पर बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। यह अभी 67 के लेवल पर है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,097 रुपये है। इसमें 1,050 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस1,150/1,200 रुपये है। Axis Bank के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक में जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली है। फॉलिंग ट्रेंडलाइन से यह ब्रेकआउट की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। इसमें इसके शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है, जो पॉजिटिव सेट-अप का संकेत देता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।