Hot Stocks Today : ग्लोबल मार्केट्स के अच्छे संकेतों से 15 नवंबर को निफ्टी में शानदार तेजी दिखी। डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन फेज के बाद इसने अपवॉर्ड मोमेंटम दिखाया है। इससे बाजार में सेंटिमेंट बेहतर हुआ है। Nifty अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। जब तक निफ्टी 19,500 से ऊपर बना रहेगा, इसमें बुलिश सेंटिमेंट बना रहेगा। तेजी की स्थिति में 19,700-19,850 की रेंज रेसिस्टेंस का लेवल हो सकता है। Bank Nifty भी डेली चार्ट पर अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत है। बैंक निफ्टी को 44,000 प्वाइंट्स पर सपोर्ट मिलेगा। जब तक यह इस लेवल पर ऊपर बना रहेगा, इसमें सेंटिमेंट पॉजिटिव रहेगा।
LKP Securities में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,356 रुपये है। इसमें 2,320 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,410 रुपये है। RIL के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 2.3 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। डेली चार्ट पर इस शेयर ने फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट दिखाया है। यह पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत है। यह शेयर अपने अहम मूविंग एवरेजेज को पार कर चुका है। मोमेंटम इंडिकेटर ने बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। इससे पहले उसने कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया था। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक के 2,410 रुपये की तरफ बढ़ने की संभावना दिख रही है।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,116 रुपये है। इसमें 3,048 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 3,330 रुपये है। Asian Paints के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक में कप एंड हैंडल पैटर्न के साथ ट्रेडिंग हो रही है। इस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। यह स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है। RSI करेंट लेवल पर खरीदारी के मौके का संकेत दे रहा है। यह स्टॉक डेली चार्ट पर पिछले 4 दिन से अपने 21-डे सिंपल मूविंग एवरेज (DMA) से ऊपर बना हुआ है। यह स्टॉक में स्ट्रेंथ के बारे में बताता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।