Hot Stocks Today : Nifty में 15 सितंबर को खत्म हफ्ते में तेजी रही। यह 1.88 फीसदी चढ़कर 20,200 से कुछ ही नीचे बंद हुआ। लगातार तीसरे हफ्ते मार्केट में तेजी रही। इससे निफ्टी अब नए सफर पर निकल गया है। यह एक पॉजिटिव 'Saucer' पैटर्न बनाता दिखा है, जो बुल्स के लिए अच्छा है। इंडिकेटर्स ओवरबॉट जोन मे पहुंच गए हैं। डेली चार्ट्स पर स्मॉल-बॉडी कैंडल्स बनते दिख रहे हैं। यह Bulls में कुछ थकावट का संकेत दे रहा है। हालांकि, प्राइसेज अहम लेवल की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। अगले चरण की तेजी उतनी आसान नहीं होगी, जितनी हाल में रही है। बीच-बीच में करेक्शन दिखने को मिलेंगे। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए।
20,000 का पिछला रेसिस्टेंस अब अगला सपोर्ट बन सकता है। पिछले हफ्ते मंगलवार का 19,900 का लो लेवल दूसरा सपोर्ट लेवल हो सकता है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 20,400 के लेवल पर दिख सकता है। इस लेवल के टूटने पर निफ्टी को 20,500 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। मिडकैप इंडकेस्स में जारी वीकली तेजी पर ब्रेक लग गया। आगे इसमें थोड़ी सुस्ती दिख सकती है। हालिया तेजी के बाद इसमें बीच-बीच में करेक्शन आ सकता है।
Angel One के रिसर्च हेड (Technical and Derivative) समीत चव्हाण का मानना है कि फिलहाल कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इससे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,972.85 रुपये है। इसमें 1,892 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,110 रुपये है। Grasim Industries के स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 7 फीसदी तक कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने अच्छी तेजी दिखाई है। पिछले हाई से ब्रेकथ्रू के बाद यह यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इससे इस स्टॉक में बुलिश अंडरटोन का संकेत मिलता है। वीकली चार्ट्स पर आने वाले महीनों में बड़ी तेजी दिख रही है। लेकिन, छोटी अवधि में 2,110 रुपये के ट्रेडिंग टारगेट के साथ इसमें खरीदारी की जा सकती है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,373 रुपये है। इसमें 1,343 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,430 रुपये होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 4 फीसदी कमाई हो सकती है। कई महीनों के बाद SBI Life Insurance के शेयर में बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला है। यह 1,340 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। पिछले साल यह लेवल तीन अलग-अलग मौके पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस के रूप में सामने आया था। इस शेयर में तेजी का ट्रेंड दिख रहा है। 20-डे EMA की दिशा में गिरावट आने पर खरीदारी का शानदार मौका बन सकता है। मोमेंटम ओसिलेटर RSI ओवरबॉट जोन में पहुंच गया है। इससे इस शेयर में स्ट्रेंथ का संकेत मिलता है। इस शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए 1,430 रुपये के टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।