Hot Stocks Today : Nifty के वीकली टाइमफ्रेम पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के साथ मार्केट ने स्ट्रॉन्ग संकेत दिया है। इस हफ्ते मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन, यह पिछले हफ्ते के अपने लो लेवल से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। यह पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत है। बीते कुछ सत्रों में निफ्टी ने लचीलापन दिखाया है, क्योंकि इसमें लगातार इसके 20-डे SMA के करीब ट्रेड हुआ है। इससे शॉर्ट टर्म में इसके सीमित दायरे में बने रहने का संकेत मिलता है। निफ्टी के लिए स्ट्रॉन्ग सपोर्ट 19,480 पर दिख रहा है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। उसके बाद 19,000 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में 19,580 का लेवल रेसिस्टेंस का है। इसे पार करने के बाद निफ्टी के लिए 20,000 अहम लेवल होगा। 20,222 पर इसके लिए बड़ा रेसिस्टेंस दिख रहा है। RSI डेली चार्ट्स पर लगातार 50 के नीचे बना हुआ है। इससे कमजोर शॉर्ट-टर्म मोमेंटम का पता चलता है। उपर्युक्त स्थितियों को ध्यान में रखने पर निफ्टी के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
GEPL Capital के एवीपी (सीनियर टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इससे शॉर्ट टर्म में अच्छा पैसा बन सकता है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 70.75 रुपये है। इसमें 65.4 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 79 रुपये है। NBCC के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 12 फीसदी कमाई का मौका है। एनबीसीसी इंडिया के स्टॉक्स में सितंबर 2018 से इसके ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड हो रहा है। इससे इस स्टॉक में बुलिश सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। वीकली चार्ट पर राउंडिंग पैटर्न से ब्रेकआउट दिखा है। बुलिश ब्रेकआउट की पुष्टि ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल से हो जाती है। RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट्स पर 60 से ऊपर है। इससे स्टॉक में स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड का पता चलता है। यह स्टॉक तेजी में 79 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 5,482.60 रुपये है। इसमें 5,100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। Bajaj Auto के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर है। इससे स्ट्रॉन्ग मार्केट मोमेंटम का पता चलता है। रेशियो चार्ट पर निफ्टी इंडेक्स से तुलना करने पर डिसेंडिंग ट्रेंडलाइन से उल्लेखनीय ब्रेकआउट दिख रहा है। इससे इसके शानदार प्रदर्शन की पुष्टि होती है। यह शेयर अपने 12-डे EMA से लगातार ऊपर बना हुआ है। RSI डेली चार्ट पर 50 से ऊपर बना हुआ है। यह शेयर 6,050 रुपये तक जा सकता है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3.265.85 रुपये है। इसमें 3,050 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में 11 फीसदी कमाई हो सकती है। Hero MotoCorp के स्टॉक ने डबल बॉटम प्राइस पैटर्न से ब्रेकआउट करने के बाद कई साल के हाई-लेवल पर बना रहा है। इस तरह इसने काफी लचीलापन दिखाया है। मंथली चार्ट्स पर यहर 2,350-2,300 रुपये की रेंज में रहा है। यह पैटर्न मीडियम से लॉन्ग टर्म में स्ट्रॉन्ग और टिकाऊ पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत देता है। वीकली चार्ट्स पर इसने 2,925 रुपये के करीब चेंज इन पॉलेरिटी (CIP) फॉर्मेशन दिखाया है। यह अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। RSI सभी टाइमफ्रेम पर 55 के ऊपर बना हुआ है। यह एलाइनमेंट पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत देता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।