Credit Cards

Hot Stocks : ओएनजीसी और Oil India के स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है निवेश की सलाह

Hot Stocks Today : नियर टर्म में निफ्टी में कंसॉलिडेशन का फेज दिख सकता है। 21,500 के करीब रेसिस्टेंस मिल सकता है। बैंक निफ्टी में भी सेलिंग प्रेशर रहा। डेली चार्ट पर इसने बेयरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया है। निफ्टी में 20 दिसंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 21,500 के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा। इससे 21,500 स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग बढ़ी है

अपडेटेड Dec 21, 2023 पर 9:25 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 47,600-47,700 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ बढ़ सकता है। ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है। ऐसे में मार्केट में सावधानी जरूरी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : निफ्टी में 20 दिसंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 21,500 के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा। इससे 21,500 स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग बढ़ी है। एक समय निफ्टी 21,100 के नीचे चला गया था। हालांकि, थोड़ी रिकवरी के बाद यह इस लेवल से ऊपर बंद हुआ। नियर टर्म में निफ्टी में कंसॉलिडेशन का फेज दिख सकता है। 21,500 के करीब रेसिस्टेंस मिल सकता है। बैंक निफ्टी में भी सेलिंग प्रेशर रहा। डेली चार्ट पर इसने बेयरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया है। बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 47,600-47,700 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ बढ़ सकता है। ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है। ऐसे में मार्केट में सावधानी जरूरी है। अपवॉर्ड मूवमेंट पर बिकवाली की सलाह है।

    LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

    यह भी पढ़ें : क्या शादी के लिए 'Marry Now, Pay Later' का इस्तेमाल करना ठीक है? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब


    Oil India

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 360.6 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 340 रुपये पर लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 400-420 रुपये है। Oil India के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्ते में 16.5 फीसदी कमाई हो सकती है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने बुलिश सेंटिमेंट को कनफर्म किया है, क्योंकि इसने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इस स्टॉक को 340 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल पर इसने मजबूत बुनियाद बनाई है। यहां से अपवॉर्ड मूवमेंट शुरू हो सकती है।

    ONGC

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 203 रुपये है। इसमें 180 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 240-250 रुपये है। ONGC के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 23 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर ने शानदार अपट्रेंड दिखाया है। यह डेली चार्ट पर लगातार हायर हाई और हायर लो बनाता आ रहा है। इसमें इसके शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर 'बाय ऑन डिप' स्ट्रेटेजी के लिए सही लग रहा है। इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 180 रुपये है। इस शेयर में 240 रुपये और 250 रुपये तक जाने का दम है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।