Hot Stocks Today : Nifty डेली चार्ट पर अपने पिछले स्विंग हाई के नीचे चला गया है। इससे बुलिश सेंटिमेंट घटने का संकेत मिलता है। कंसॉलिडेशन पीरियड के बाद निफ्टी ने करेक्शन देखा है। इसे बेयरिश रिवर्सल का शुरुआती संकेत माना जा सकता है। इसके अलावा डेली RSI पर क्रॉसओवर स्पष्ट है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसमें यह 19,700-19,630 की तरफ बढ़ेगा। तेजी पर बिकवाली की स्ट्रेटेजी तब तक सही रहेगी, जब तक Nifty 20,000 के लेवल के नीचे बना रहता है। इस बीच, Bank Nifty पर HDFC Bank से जुड़ी निगेटिव खबर का असर पड़ा है। एचडीएफसी बैंक में 20 सितंबर को पूरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इससे Bank Nifty 46,000 के सपोर्ट लेवल के नीचे आ गया। यह अब तेजी की स्थिति में रेसिस्टेंस लेवल बन गया है।
फिर से तेजी की शुरुआत के लिए बैंक निफ्टी का इस रेसिस्टेंस लेवल के ऊपर बंद होना जरूरी है। Bank Nifty के लिए अब 45,300 पर सपोर्ट दिख रहा है। यह लेवल बहुत अहम है। इस लेवल के टूटने पर नई बिकवाली देखने को मिलेगी, जिसमें यह सूचकांक 45,000 की दिशा में बढ़ेगा।
LKP Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इन स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है :
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 76.33 रुपये है। इसमें 74 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 82 रुपये है। PNB के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 7.4 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक लगातार स्ट्रेंथ दिखा रहा है, जिससे इसमें बुलिश सेटअप बना हुआ है। RSI ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक के 82 रुपये की तरफ बढ़ने की उम्मीद है। इसमें 74 रुपये पर सपोर्ट का लेवल दिख रहा है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 284 रुपये है। इसमें 274 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 310 रुपये है। CIL के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी तक मुनाफा हो सकता है। यह शेयर अपने हालिया कंसॉलिडेशन के बाद चढ़ना शुरू किया है। इससे इसमें पॉजिटिव ट्रेंड दिख रहा है। यह शेयर अपने एक अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। RSI बुलिश क्रॉसओवर भी दिखा रहा है। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक 310 रुपये की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। इसमें 274 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 40,631 रुपये है। इसमें 39,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 42,500-43,000 रुपये है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 6 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। Honeywell के स्टॉक ने डेली चार्ट पर बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम ज्यादा रहा है। यह ब्रेकआउट तेजी के ट्रेंड का संकेत देता है। इसे पिछले पांच दिन के अपने क्लोजिंग हाई को पार कर गया है। इससे बुलिश अंडरटोन की पुष्टि होती है। इससे पता चलता है कि बायर्स एक्टिव है और इसकी कीमतों को चढ़ा रहे हैं। RSI ने फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट दिखाया है। इससे इस स्टॉक में बुलिश मोमेंटम की मौजूदगी दिख रही है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।