Credit Cards

Hot Stocks Today : ओरिएंट सीमेंट, Bank of Baroda और Aditay Birla Capital में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 11% तक कमाई

Hot Stocks Today : 23 अक्टूबर को चढ़ने वाले स्टॉक्स के मुकाबले गिरने वाले स्टॉक्स की संख्या ज्यादा थी। निफ्टी के मुकाबले दूसरे सूचकांकों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ने डेली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकडाउन किया है। डेली और वीकली चार्ट्स पर RSI, MACD और DMI निफ्टी के लिए बेयरिश हो गए हैं

अपडेटेड Oct 25, 2023 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : साल 2022 से लेकर अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडकैप-स्मॉलकैप सूचकांकों में शॉर्ट-टर्म में कमजोर संकेत दिख रहे हैं। दोनों शॉर्ट टर्म के अपने अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे बंद हुए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty में 23 अक्टूबर को लगातार चौथे सेशन गिरावट आई। यह 261 प्वाइंट्स यानी 1.34 फीसदी गिरकर 19,282 पर बंद हुआ। ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स में गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल है। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड 2007 के बाद पहली बार 5 फीसदी पर पहुंच गई है। इसकी वजह इनवेस्टर्स का डर है। उन्हें इजरायल-हमास लड़ाई के मध्य-पूर्व की बड़ी लड़ाई में बदल जाने की आशंका है। 23 अक्टूबर को चढ़ने वाले स्टॉक्स के मुकाबले गिरने वाले स्टॉक्स की संख्या ज्यादा थी।

    निफ्टी के मुकाबले दूसरे सूचकांकों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ने डेली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकडाउन किया है। डेली और वीकली चार्ट्स पर RSI, MACD और DMI निफ्टी के लिए बेयरिश हो गए हैं। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 19,850 पर बेयरिश डबल-टॉप पैटर्न बनाया है। यह 19,635 के पिछले स्विंग लो से नीचे बंद हुआ। डेरिवेटिव में 19,500-19,700 लेवल पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग हुई है। अब निफ्टी के लिए 19,600-19,700 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। जब तक यह 19,750 के ऊपर नहीं बंद होता, सावधानी बरतने की सलाह है। Nifty के लिए अगले सपोर्ट 19,100 पर है। शॉर्ट टर्म में मार्केट बेयरिश रह सकता है।

    साल 2022 से लेकर अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडकैप-स्मॉलकैप सूचकांकों में शॉर्ट-टर्म में कमजोर संकेत दिख रहे हैं। दोनों शॉर्ट टर्म के अपने अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे बंद हुए हैं। इसलिए फिलहाल मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में सावधानी बरतने की सलाह है।


    टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। उन्होंने निम्नलिखित दो स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इससे अगले 3-4 हफ्तों में अच्छा मुनाफा हो सकता है:

    Orient Cement

    इस स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 194 रुपये है। इसमें 178 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 205-215 रुपये है। Orient Cement के स्टॉक्स में अगले 3-4 हफ्तों में 11 फीसदी कमाई हो सकती है। अगस्त के अंत में इस स्टॉक ने 183 रुपये के मल्टीपल टॉप रेसिस्टेंस को पार करने के बाद ब्रेकआउट किया था। वीकली चार्ट पर यह स्टॉक बुलिश हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। हाल के हाई लेवल से इस स्टॉक्स में करेक्शन देखने को मिला है। हमें इस स्टॉक में शॉर्ट से मीडियम टर्म में खरीदारी का मौका दिख रहा है।

    Bank of Baroda November Future

    इसे बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 195.8 रुपये है। इसमें 203 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 184 रुपये है। Bank of Baroda November Future में 6 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकडाउन किया है। इस स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर है, क्योंकि इसकी कीमत इसके 5,11 और 20-डे EMA से नीचे है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स ने भी इस स्टॉक में कमजोरी के संकेत दिए हैं।

    Aditya Birla Capital November Futures

    इस बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 173.25 रुपये है। इसमें 179 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 165 रुपये है। इसमें शॉर्ट टर्म में 5 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। यह 174-175 रुपये के अपने मल्टीपल सपोर्ट लेवल के नीचे बंद हुआ है। इस दौरान वॉल्यूम हाई रहा है। इस स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है, क्योंकि कीमतें इसके अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेज से नीचे बंद हुई हैं। RSI ओसिलेटर्स नीचे जाता दिख रहा है। यह डेली चार्ट पर 40 के नीचे है। इस स्टॉक में मजबूत डाउनवॉर्ड ट्रेंड नजर आता है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।