Hot Stocks Today : Nifty में 22 दिसंबर को 0.53 फीसदी गिरावट आई। पिछले सात हफ्तों से लगातार तेजी के सिलसिले पर 22 दिसंबर को खत्म हफ्ते में ब्रेक लग गया। पिछले हफ्ते के क्लोजिंग लेवल को बड़ा झटका नहीं कहा जा सकता, क्योंकि लगातार चढ़ने के बाद मार्केट को थोड़ा सांस लेने का मौका मिला। लोअर लेवल से आया उछाल यह बताता है कि निफ्टी के लिए 21,00-20,950 लेवल पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। यह जोन नेक्स्ट बेस का काम कर सकता है। इस लेवल के नीचे जाने पर मार्केट में करेक्शन आ सकता है। अच्छी बात यह है कि निफ्टी ने अक्टूबर में आई गिरावट में 200 परसेंट रेसीप्रोकल रिट्रेसमेंट को टेस्ट किया है। पॉजिटिव अंडरटोन के बावजूद मार्केट अनिश्तितता की स्थिति में दिख रहा है। इस हफ्ते और नए साल के पहले हफ्ते में मार्केट के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को उपर्युक्त लेवल्स को ध्यान में रख अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में बदलाव करने की सलाह है।
Angel One के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्निलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,046 रुपये है। इसमें 2,097 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। Grasim Industries के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,990 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 3 फीसदी मुनाफा हो सकता है। पिछले कुछ सालों से यह स्टॉक कई सालके बुल रन में रहा है। हालांकि, इसका अंडरटोन बुलिश है, लेकिन हायर लेवल पर थकान के कुछ संकेत दिखे हैं। डेली टाइम फ्रेम पर प्राइस हाल में पहली पार 2-डे EMA से नीचे जाते दिखा है। इसके साथ ही वीकली चार्ट पर 'बेयरिश इनगल्फिंग पैटर्न' दिख रहा है। इससे नियर टर्म में इस स्टॉक में कुछ कमजोरी का संकेत मिलता है। इन सभी बातों को ध्यान में रख 1,990 रुपये के नियर-टर्म के लिए इसे 2,060 पर शॉर्ट किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।